इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आपको ‘सही वक्‍त पर खाना’ मिल रहा है?

क्या आपको ‘सही वक्‍त पर खाना’ मिल रहा है?

हम आज इंसानों के इतिहास के सबसे मुश्‍किल दौर में जी रहे हैं। (2 तीमु. 3:1-5) हर दिन यहोवा के लिए अपना प्यार दिखाने और उसके नेक स्तरों पर बने रहने के मामले में हमारी परीक्षा होती है। यीशु जानता था कि यह समय बहुत मुश्‍किल होगा, इसलिए उसने अपने चेलों से वादा किया कि वह उन्हें अंत तक धीरज रखने के लिए हिम्मत देगा। (मत्ती 24:3, 13; 28:20) अपना वादा पूरा करने के लिए यीशु ने विश्‍वासयोग्य दास को ठहराया, ताकि वह उसके चेलों को ‘सही वक्‍त पर [आध्यात्मिक] खाना’ दे सके।—मत्ती 24:45, 46.

विश्‍वासयोग्य दास को 1919 में नियुक्‍त किया गया था। तब से यह दास परमेश्‍वर के लोगों के लिए कई भाषाओं में आध्यात्मिक खाना तैयार करता आया है। (मत्ती 24:14; प्रका. 22:17) लेकिन कुछ भाषाओं में दूसरी भाषाओं के मुकाबले कम बाइबल साहित्य उपलब्ध हैं। हर किसी के पास हमारे साहित्य पढ़ने के लिए कंप्यूटर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुविधा नहीं है। उदाहरण के लिए, कई लोग वे लेख या वीडियो नहीं देख पाते, जो सिर्फ jw.org पर प्रकाशित किए जाते हैं। क्या इसका यह मतलब है कि कुछ मसीहियों को उतना आध्यात्मिक खाना नहीं मिलता, जितने कि उन्हें ज़रूरत है? जवाब जानने के लिए, आइए हम चार ज़रूरी सवालों पर चर्चा करें।

1 यहोवा हमें जो खाना मुहैया कराता है, उसमें सबसे ज़रूरी सामग्री क्या है?

जब शैतान ने यीशु की परीक्षा ली और उससे कहा कि वह पत्थरों को रोटियाँ बना दे, तो यीशु ने कहा: “इंसान सिर्फ रोटी से ज़िंदा नहीं रह सकता, बल्कि उसे यहोवा के मुँह से निकलनेवाले हर वचन से ज़िंदा रहना है।” (मत्ती 4:3, 4) यहोवा के वचन बाइबल में दर्ज़ हैं। (2 पत. 1:20, 21) इसलिए हमें मिलनेवाले आध्यात्मिक खाने में सबसे ज़रूरी सामग्री है, बाइबल।—2 तीमु. 3:16, 17.

यहोवा के संगठन ने न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स बाइबल उपलब्ध करायी है। यह पूरी बाइबल या इसके कुछ हिस्से 120 से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध हैं और हर साल और भी भाषाओं में इसका अनुवाद किया जा रहा है। न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन के अलावा, दूसरी बाइबलों की अरबों कॉपियाँ हज़ारों भाषाओं में मौजूद हैं। यह कमाल की उपलब्धि परमेश्‍वर की इस मरज़ी के मुताबिक है कि “सब किस्म के लोगों का उद्धार हो और वे सच्चाई का सही ज्ञान हासिल करें।” (1 तीमु. 2:3, 4) और क्योंकि यहोवा हरेक के दिलों को जानता है, इसलिए हम यकीन रख सकते हैं कि जिन लोगों में “परमेश्‍वर से मार्गदर्शन पाने की भूख है,” उन्हें वह अपने संगठन की तरफ ज़रूर खींचेगा और उनके लिए आध्यात्मिक खाना मुहैया कराएगा।—मत्ती 5:3, 6; यूह. 6:44; 10:14; इब्रा. 4:13.

2 हमारे साहित्य किस तरह हमारे आध्यात्मिक खाने का एक अहम हिस्सा हैं?

अपने विश्‍वास को मज़बूत करने के लिए, एक इंसान को न सिर्फ बाइबल पढ़नी होगी, बल्कि उसे बाइबल में लिखी बातों को समझना और लागू भी करना होगा। (याकू. 1:22-25) पहली सदी में इथियोपिया के एक खोजे को ऐसा ही करना था। जब प्रचारक फिलिप्पुस ने उसे परमेश्‍वर का वचन पढ़ते देखा, तो उसने उससे पूछा: “तू जो पढ़ रहा है, क्या उसे समझता भी है?” इस पर खोजे ने कहा: “जब तक कोई मुझे न समझाए, मैं भला कैसे समझ सकता हूँ?” (प्रेषि. 8:26-31) फिर फिलिप्पुस ने खोजे को वे बातें समझने में मदद दीं, जो वह पढ़ रहा था। खोजे ने जो सीखा, वह उसके दिल को इस कदर छू गया कि उसने बपतिस्मा लेने का फैसला कर लिया। (प्रेषि. 8:32-38) उसी तरह, हमारे साहित्यों ने हमें परमेश्‍वर के वचन में दर्ज़ सच्चाई को समझने में मदद दी है। हम जो पढ़ते हैं, वह हमारी भावनाओं को झंझोड़ देता है और हमें सीखी बातों को लागू करने का बढ़ावा मिलता है।—कुलु. 1:9, 10.

हमारे साहित्य हम यहोवा के सेवकों को ‘खाने’ और ‘पीने’ की ढेर सारी अच्छी चीज़ें देते हैं। (यशा. 65:13) उदाहरण के लिए, प्रहरीदुर्ग पत्रिका 210 से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। यह पत्रिका हमें भविष्यवाणियों के बारे में समझाती है, अहम सच्चाइयाँ समझने में मदद देती है, और परमेश्‍वर के सिद्धांतों के मुताबिक जीने का बढ़ावा देती है। सजग होइए! पत्रिका करीब 100 भाषाओं में उपलब्ध है। यह पत्रिका हमें यहोवा की बेहतरीन सृष्टि के बारे में और सीखने में मदद देती है और सिखाती है कि हम बाइबल में पायी जानेवाली फायदेमंद सलाह को कैसे लागू कर सकते हैं। (नीति. 3:21-23; रोमि. 1:20) विश्‍वासयोग्य दास 680 से भी ज़्यादा भाषाओं में परमेश्‍वर के वचन पर आधारित साहित्य मुहैया कराता है! क्या आप हर दिन बाइबल पढ़ने के लिए समय निकालते हैं? क्या आप अपनी भाषा में उपलब्ध हर नयी पत्रिका और सारे नए साहित्य पढ़ते हैं?

इसके अलावा, यहोवा का संगठन सभाओं, सम्मेलनों और अधिवेशनों में पेश किए जानेवाले भाषणों की आउटलाइन भी तैयार करता है। क्या आप वहाँ पर पेश किए जानेवाले भाषणों, नाटकों, प्रदर्शनों और इंटरव्यू का लुत्फ उठाते हैं? जी हाँ, यहोवा बहुतायत में आध्यात्मिक खाने का इंतज़ाम करता है!—यशा. 25:6.

3 अगर आपकी भाषा में सभी साहित्य उपलब्ध नहीं हैं, तो क्या इसका यह मतलब है कि आपके पास आध्यात्मिक खाने की कमी है?

जी नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है। हमें इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि कुछ मसीहियों को दूसरों से ज़्यादा आध्यात्मिक खाना मिलता है। क्यों? ज़रा प्रेषितों की मिसाल पर गौर कीजिए। उन्हें पहली सदी के बाकी सभी चेलों से कहीं ज़्यादा आध्यात्मिक खाना मिला था। (मर. 4:10; 9:35-37) लेकिन फिर भी दूसरे चेले ज़रूरी आध्यात्मिक खाने से महरूम नहीं रहे।—इफि. 4:20-24; 1 पत. 1:8.

इस बात पर भी गौर कीजिए कि धरती पर रहते वक्‍त यीशु ने जो कहा और किया, उसमें से ज़्यादातर बातें बाइबल में दर्ज़ नहीं हैं। प्रेषित यूहन्‍ना ने लिखा: “दरअसल, ऐसे और भी बहुत-से काम हैं जो यीशु ने किए थे। अगर कभी इनके बारे में पूरा ब्यौरा लिखा जाए, तो मैं समझता हूँ कि जो खर्रे लिखे जाते वे पूरी दुनिया में भी न समाते।” (यूह. 21:25) पहली सदी के मसीहियों के पास यीशु के बारे में हमसे कहीं ज़्यादा जानकारी थी। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आज हम आध्यात्मिक खाने के मोहताज हैं। क्यों? क्योंकि यहोवा ने इस बात का ध्यान रखा है कि हमें अपने मालिक, यीशु के बारे में इतनी जानकारी हो कि हम उसके नक्शे-कदम पर चल सकें।—1 पत. 2:21.

ज़रा उन चिट्ठियों के बारे में भी सोचिए, जो प्रेषितों ने पहली सदी में मंडलियों को भेजी थीं। पौलुस की लिखी कम-से-कम एक चिट्ठी बाइबल में शामिल नहीं की गयी। (कुलु. 4:16) हमारे पास वह चिट्ठी उपलब्ध नहीं है, तो क्या इसका यह मतलब है कि हमारे पास आध्यात्मिक खाने की कमी है? बिलकुल नहीं। यहोवा जानता है कि हमें किन चीज़ों की ज़रूरत है और उसने हमें आध्यात्मिक रूप से मज़बूत रखने के लिए काफी खाना दिया है।—मत्ती 6:8.

यहोवा जानता है कि हमें किन चीज़ों की ज़रूरत है और उसने हमें आध्यात्मिक रूप से मज़बूत रखने के लिए काफी खाना दिया है

यहोवा के कुछ साक्षियों के पास बहुतायत में आध्यात्मिक खाना उपलब्ध है। लेकिन शायद आप एक ऐसी भाषा बोलते हैं, जिसमें सिर्फ कुछ साहित्य ही मौजूद हैं। अगर ऐसा है, तो इस बात का यकीन रखिए कि यहोवा आपकी परवाह करता है। जो साहित्य आपके पास हैं, उनका अध्ययन कीजिए और जो भाषा आप समझते हैं, उस भाषा की सभाओं में हाज़िर होइए। इस तरह, यहोवा के साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत बना रहेगा।—भज. 1:2; इब्रा. 10:24, 25.

4 अगर आप jw.org पर प्रकाशित की जानेवाली जानकारी नहीं देख पाते, तो क्या आपका विश्‍वास कमज़ोर हो जाएगा?

हमारी पत्रिकाएँ और साहित्य हमारी वेब साइट पर प्रकाशित किए जाते हैं। इस साइट पर शादीशुदा जोड़ों, माता-पिताओं, नौजवानों और छोटे बच्चों के लिए मददगार जानकारी भी पायी जाती है। परिवार के सदस्य इस जानकारी का इस्तेमाल अपनी पारिवारिक उपासना में करके इससे फायदा पाते हैं। इसके अलावा, हमारी वेब साइट पर कुछ खास कार्यक्रम, जैसे गिलियड ग्रैजुएशन और सालाना सभाओं की रिपोर्टें आती हैं। साथ ही, इसमें प्राकृतिक विपत्तियों और ऐसे कानूनी मुकदमों के बारे में भी ताज़ा-तरीन खबरें आती हैं, जिनका यहोवा के लोगों पर असर होता है। (1 पत. 5:8, 9) हमारी वेब साइट प्रचार काम के लिए भी एक मददगार औज़ार है। इसके ज़रिए खुशखबरी ऐसे देशों में भी पहुँच पाती है, जहाँ हमारे काम पर रोक या पाबंदी लगी है।

आप हमारी वेब साइट का इस्तेमाल कर पाएँ या नहीं, लेकिन फिर भी आप सच्चाई में मज़बूत बने रह सकते हैं। विश्‍वासयोग्य दास ने काफी मात्रा में किताबें-पत्रिकाएँ निकाली हैं, ताकि सभी मसीहियों को ज़रूरी आध्यात्मिक खाना मिल सके। इसलिए आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना पड़ेगा, ताकि आप jw.org देख सकें। कुछ भाई-बहन शायद निजी तौर पर हमारी वेब साइट से कुछ जानकारी प्रिंट करके ऐसे लोगों को देने का इंतज़ाम करें, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन मंडलियों के लिए ऐसा इंतज़ाम करना ज़रूरी नहीं है।

हम यीशु के शुक्रगुज़ार हैं कि उसने अपना यह वादा निभाया है कि वह हमें आध्यात्मिक रूप से मज़बूत बने रहने के लिए जो ज़रूरी है, वह देगा। हम पूरा यकीन रख सकते हैं कि यहोवा इस दुष्ट दुनिया के अंत तक हमें ‘सही वक्‍त पर [आध्यात्मिक] खाना’ देने का इंतज़ाम करता रहेगा।