प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मई 2015
इस अंक में 29 जून से 26 जुलाई, 2015 के अध्ययन लेख दिए गए हैं।
जीवन कहानी
जो प्यार मुझमें पहले था, उसे याद रखने से मुझे धीरज धरने में मदद मिली
यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय के एक सदस्य, एन्थनी मॉरिस III की जीवन कहानी पढ़िए।
चौकन्ने रहिए—शैतान आपको निगल जाना चाहता है!
शैतान में ऐसी तीन बातें हैं जो उसे और भी खूँखार दुश्मन बनाती हैं।
आप शैतान से लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं!
आप शैतान के इन हथकंडों को कैसे नाकाम कर सकते हैं: घमंड, धन-दौलत और लैंगिक अनैतिकता?
उन्होंने वादा की गयी बातों को “देखा”
प्राचीन समय के वफादार स्त्री-पुरुषों ने भविष्य में मिलनेवाली आशीषों की कल्पना करने में एक अच्छी मिसाल रखी।
उसकी मिसाल पर चलिए, जिसने हमेशा की ज़िंदगी का वादा किया
क्या हम वाकई लोगों की वे तकलीफें समझ सकते हैं जिनसे हम कभी न गुज़रे हों?
आपने पूछा
यहेजकेल की किताब में ज़िक्र किया गया मागोग का गोग कौन है?
अतीत के झरोखे से
उसने देखा कि कैन्टीन वाकई प्यार की बदौलत चल रही है!
अगर आप 1990 के दशक से या उसके बाद से यहोवा के साक्षियों के अधिवेशनों में हाज़िर हो रहे हैं, तो आपको एक ऐसे इंतज़ाम के बारे में जानकर हैरानी होगी जो कई दशकों तक किया जाता रहा।