इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यीशु चमत्कार करके लोगों को चंगा करता है

यीशु चमत्कार करके लोगों को चंगा करता है

हमारे नौजवानों के लिए

यीशु चमत्कार करके लोगों को चंगा करता है

हिदायतें: यह अभ्यास एक शांत जगह पर बैठकर कीजिए। बाइबल में किसी घटना के बारे में पढ़ते वक्‍त, सोचिए कि आप भी वहाँ मौजूद हैं। मन की आँखों से आस-पास का माहौल देखिए। आवाज़ें सुनिए। घटनाओं की मन में जीती-जागती तसवीर खींचिए।

आपने जिस घटना की तसवीर अपने मन में बनायी है, उसे जाँचिए।मत्ती 15:21-28 पढ़िए।

आपको क्या लगा, उस माँ के दिल पर क्या गुज़र रही थी?

_______

आप क्या सोचते हैं, नीचे दी आयतों में यीशु ने किस लहज़े में बात की होगी?

24 _______ 26 _______ 28 _______

और भी गहराई से मनन कीजिए।

यीशु ने कितनी बार अपनी बातों या कामों से दिखाया कि वह उस औरत की बेटी को चंगा नहीं करेगा?

_______

पहले-पहल यीशु क्यों उसे ठीक नहीं करना चाहता था?

_______

यीशु ने बाद में उसे क्यों चंगा किया?

_______

सीखी हुई बात को लागू कीजिए। नीचे दी बातों के बारे में आपने जो सीखा, उसे लिखिए।

यीशु की कोमलता। _______

_______

दूसरों के साथ पेश आते वक्‍त आप कैसे इस गुण को दिखा सकते हैं।

_______

आपने जिस घटना की तसवीर अपने मन में बनायी है, उसे जाँचिए।मरकुस 8:22-25 पढ़िए।

आपने गाँव के अंदर और बाहर क्या-क्या देखा और सुना? _______

और भी गहराई से मनन कीजिए।

आपको क्या लगता है, यीशु क्यों उस आदमी को चंगा करने से पहले गाँव से बाहर ले गया?

_______

सीखी हुई बात को लागू कीजिए। नीचे दी बातों के बारे में आपने जो सीखा, उसे लिखिए।

हालाँकि यीशु ने खुद कभी किसी बीमारी या अपंग होने का दर्द महसूस नहीं किया था, लेकिन उसे अपंग लोगों के लिए हमदर्दी थी। _______

बाइबल की इन दो घटनाओं की कौन-सी बातें आपके दिल को छू गयीं और क्यों?

_______

(w08 5/1)