इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दुनिया के कोने-कोने में फैला विश्‍वास

दुनिया के कोने-कोने में फैला विश्‍वास

दुनिया के कोने-कोने में फैला विश्‍वास

“मुझे नरक के बहुत बुरे-बुरे सपने आते थे। चारों तरफ आग ही आग जल रही है और मैं इसमें तड़प रही हूँ। डर के मारे मैं चीखने-चिल्लाने लगती और मेरी नींद टूट जाती। नरक का खौफ मेरे अंदर इस कदर समाया हुआ था कि मैं पाप न करने की पूरी-पूरी कोशिश करती थी।”—आर्लीन।

क्या आप मानते हैं कि नरक एक ऐसी जगह है, जहाँ पापियों को तड़पाया जाता है? कई लोग ऐसा मानते हैं। स्कॉटलैंड देश के पादरियों की बात लीजिए। सन्‌ 2005 में सेंट एंड्रूज़ विश्‍वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने इस विषय पर उनका सर्वे लिया। तीस प्रतिशत से ज़्यादा पादरियों का कहना था कि जो लोग परमेश्‍वर से दूर जा चुके हैं, उन्हें “नरक में हमेशा मानसिक पीड़ा” भोगनी पड़ेगी। और 20 प्रतिशत पादरियों का मानना था कि नरक में लोगों को शारीरिक यातना दी जाती है।

यह विश्‍वास सिर्फ स्कॉटलैंड में ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में फैला हुआ है। जैसे, सन्‌ 2007 में अमरीका की जनता से पूछे जाने पर करीब 70 प्रतिशत ने कहा कि वे नरक में विश्‍वास करते हैं। यहाँ तक कि जिन देशों में लोग धर्म में आस्था नहीं रखते, वहाँ भी नरक की धारणा बहुत आम है। सन्‌ 2004 में कनाडा में लिए एक सर्वे से पता चला कि 42 प्रतिशत लोग नरक में विश्‍वास करते हैं। और ग्रेट ब्रिटेन में 32 प्रतिशत लोगों को पूरा यकीन है कि नरक सचमुच की जगह है।

पादरी क्या सिखाते हैं

आजकल कई पादरियों ने यह शिक्षा देनी बंद कर दी है कि नरक एक सचमुच की जगह है, जहाँ लोगों को आग में तड़पाया जाता है। इसके बजाय, वे नरक के बारे में कुछ-कुछ वही बात सिखाते हैं, जो सन्‌ 1994 में छपी एक किताब, कैथोलिक चर्च की शिक्षाओं पर सवाल-जवाब (अँग्रेज़ी) में बतायी गयी है। उसमें लिखा है, “नरक की सबसे बड़ी सज़ा यह है कि एक व्यक्‍ति को सदा के लिए परमेश्‍वर से दूर कर दिया जाता है। और परमेश्‍वर के बगैर वह ज़िंदगी और खुशी हासिल कर ही नहीं सकता।”

इसके बावजूद लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि नरक में लोगों को मानसिक या शारीरिक यातना दी जाती है। इस शिक्षा को बढ़ावा देनेवाले दम भरते हैं कि यह बाइबल की शिक्षा है। सदर्न बैपटिस्ट थियोलॉजिकल सेमिनरी (जहाँ पादरी बनने की तालीम दी जाती है) के अध्यक्ष, एल्बर्ट मोलर का कहना है: “बाइबल साफ-साफ बताती है कि नरक है। हम इस हकीकत को झुठला नहीं सकते।”

नरक के बारे में सच्चाई जानना क्यों ज़रूरी है?

अगर नरक सचमुच एक ऐसी जगह है, जहाँ लोगों को यातनाएँ दी जाती हैं, तो आपको उससे ज़रूर डरना चाहिए। लेकिन अगर यह शिक्षा झूठी है, तो धर्म-गुरु यह शिक्षा देकर लोगों को उलझन में डालते हैं और बेवजह उनमें नरक का खौफ पैदा करते हैं।

नरक के बारे में परमेश्‍वर का वचन, बाइबल क्या बताती है? अगले लेखों में बाइबल की मदद से हम इन सवालों के जवाब देखेंगे: (1) मरने पर इंसान का क्या होता है? (2) नरक के बारे में यीशु ने क्या सिखाया? (3) नरक के बारे में सच्चाई जानने से आप पर क्या असर होता है? (w08 11/1)