इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सच्ची शांति और सुरक्षा—आखिर कब मिलेगी?

सच्ची शांति और सुरक्षा—आखिर कब मिलेगी?

खास जन भाषण

सच्ची शांति और सुरक्षा—आखिर कब मिलेगी?

हज़ारों सालों से इंसान सच्ची शांति और सुरक्षा हासिल करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वह इसे पाने में नाकाम रहा है। क्यों? बाइबल ऐसे दो कारण बताती है कि क्यों सच्ची शांति पाना इतना मुश्‍किल है। यही नहीं, बाइबल यह भी दिलासा देती है कि परमेश्‍वर ने सच्ची और हमेशा तक कायम रहनेवाली शांति और सुरक्षा लाने का वादा भी किया है।

लेकिन यह शांति कब आएगी और कैसे? उन बढ़िया हालात का लुत्फ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा? इन सवालों के जवाब जन भाषण में दिए जाएँगे, जिसका विषय है “सच्ची शांति और सुरक्षा—आखिर कब मिलेगी? बाइबल पर आधारित यह भाषण दुनिया-भर के करीब 230 देशों में दिया जाएगा। मगर ज़्यादातर इलाकों में, यह यहोवा के साक्षियों के राज-घरों में रविवार, 18 अप्रैल, 2010 को पेश किया जाएगा। आपके इलाके में यह भाषण कहाँ और किस वक्‍त दिया जाएगा, आपको इसकी जानकारी देने में यहोवा के साक्षियों को बड़ी खुशी होगी। हम आपको तहेदिल से न्यौता देते हैं कि आप आकर इस भाषण को सुनें। (w10-E 04/01)