इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“निर्धारित समय” नज़दीक है

“निर्धारित समय” नज़दीक है

“निर्धारित समय” नज़दीक है

भविष्यवक्‍ता हबक्कूक की तरह, यीशु के चेले भी सारी दुख-तकलीफों का अंत देखने के लिए तरस रहे थे। परमेश्‍वर का राज धरती के हालात बदलने के लिए क्या-क्या करेगा, यह सीखने के बाद चेलों ने यीशु से पूछा: “ये सब बातें कब होंगी और [राजा के तौर पर] तेरी मौजूदगी की और दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त की क्या निशानी होगी?” (मत्ती 24:3) जवाब में यीशु ने बताया कि सिर्फ यहोवा परमेश्‍वर ही जानता है कि यह राज किस दिन और किस वक्‍त पूरी धरती की बागडोर सँभालेगा। (मत्ती 24:36; मरकुस 13:32) फिर भी, यीशु और उसके कुछ चेलों ने पहले से बता दिया था कि धरती पर क्या-क्या होगा, जिससे साबित हो जाएगा कि वह समय करीब है।—दायीं तरफ दिया बक्स देखिए।

क्या आपको नहीं लगता कि ये सारी बातें आज बहुत आम हैं? यीशु ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि दुनिया-भर में एक शिक्षा कार्यक्रम चलाया जाएगा। उसने कहा: “राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों पर गवाही हो; और इसके बाद अंत आ जाएगा।”—मत्ती 24:14.

आज, यही प्रचार काम दुनिया के करीब 236 देशों में किया जा रहा है। इसमें 70 लाख से भी ज़्यादा यहोवा के साक्षी हिस्सा ले रहे हैं। वे लोगों को बताते हैं कि परमेश्‍वर का राज क्या करेगा। साथ ही, वे उन्हें परमेश्‍वर की दिखायी राह पर चलने में मदद देते हैं, जिसकी मरज़ी है तकलीफों और दुख-दर्द को हमेशा के लिए मिटाना। इसलिए परमेश्‍वर के राज के बारे में लगातार सीखते रहिए, तब आपको एक ऐसी दुनिया में हमेशा के लिए जीने की सुनहरी आशा मिलेगी, जिसमें दुख-तकलीफों का नामो-निशान तक नहीं होगा। (w09-E 12/01)

[पेज 8 पर बक्स]

शास्त्रवचन जो आखिरी दिनों की तरफ इशारा करते हैं

मत्ती 24:6, 7; प्रकाशितवाक्य 6:4

• बड़े पैमाने पर युद्ध

मत्ती 24:7; मरकुस 13:8

• बड़े-बड़े भूकंप

• अकाल

लूका 21:11; प्रकाशितवाक्य 6:8

• महामारियाँ

मत्ती 24:12

• बढ़ता दुराचार

• प्यार ठंडा हो जाना

प्रकाशितवाक्य 11:18

• पृथ्वी का तबाह-बरबाद होना

2 तीमुथियुस 3:2

• पैसों के भूखे

• माता-पिता की न मानना

• खुद से कुछ ज़्यादा ही प्यार करना

2 तीमुथियुस 3:3

• मोह-ममता की कमी

• किसी भी बात पर राज़ी न होना

• समाज में छोटे से लेकर बड़े तक, सभी का असंयमी होना

• हर कहीं भलाई की कमी

2 तीमुथियुस 3:4

• परमेश्‍वर के बजाय मौज-मस्ती से प्यार करना

2 तीमुथियुस 3:5

• मसीही होने का ढोंग करना

मत्ती 24:5, 11; मरकुस 13:6

• बहुत-से झूठे भविष्यवक्‍ताओं का होना

मत्ती 24:9; लूका 21:12

• सच्चे मसीहियों पर ज़ुल्म ढाया जाना

मत्ती 24:39

• लोगों का बाइबल की चेतावनियों पर ध्यान न देना

[पेज 8 पर तसवीर]

पूरी दुनिया में यहोवा के साक्षी दूसरों को परमेश्‍वर के राज के बारे में सिखाते हैं