इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दूसरों से खुद की तुलना मत कीजिए

दूसरों से खुद की तुलना मत कीजिए

दूसरा राज़

दूसरों से खुद की तुलना मत कीजिए

बाइबल क्या सिखाती है? “हर कोई खुद अपने काम की जाँच करे और तब उसके पास किसी दूसरे की तुलना में नहीं, बल्कि खुद अपने ही काम के बारे में गर्व करने की वजह होगी।”—गलातियों 6:4

चुनौती क्या है? अकसर हम दूसरों से खुद की तुलना करते हैं। कभी उन लोगों से जो हमसे गरीब या कम हुनरमंद होते हैं और कभी उनसे जो हमसे ज़्यादा ताकतवर, अमीर या काबिल होते हैं। चाहे जो भी हो, इसका अंजाम बुरा ही होता है। हम गलती से यह मान बैठते हैं कि एक इंसान की कीमत इस बात से आँकी जाती है कि उसके पास क्या कुछ है और वह कितना काबिल है। इस तरह हममें जलन की भावना पैदा हो सकती है और हम दूसरों से होड़ लगाने लग सकते हैं।—सभोपदेशक 4:4.

आप क्या कर सकते हैं? खुद को उसी तरह देखिए, जिस तरह परमेश्‍वर आपको देखता है। ऐसा करने से आप अपनी नज़रों में खुद की इज़्ज़त बढ़ा पाएँगे। बाइबल कहती है, “मनुष्य तो बाहर का रूप देखता है, परन्तु यहोवा * की दृष्टि मन पर रहती है।” (1 शमूएल 16:7) यहोवा आपका मोल जानने के लिए दूसरों से आपकी तुलना नहीं करता बल्कि वह आपका दिल पढ़ता है, आपके सोच-विचार, जज़्बातों और इरादों को परखता है। (इब्रानियों 4:12, 13) यहोवा आपकी हदें जानता है और वह चाहता है कि आप भी उन्हें पहचानें और उसके मुताबिक जीएँ। अगर आप अपनी कीमत आँकने के लिए दूसरों से खुद की तुलना करते हैं तो या तो आप घमंडी बन जाएँगे या खुद को कमतर समझने लगेंगे। इसलिए अपनी मर्यादा पहचानिए और कबूल कीजिए कि आप हर काम में माहिर नहीं हो सकते।—नीतिवचन 11:2.

अगर आप परमेश्‍वर की नज़रों में अनमोल बनना चाहते हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? परमेश्‍वर की प्रेरणा में मीका नबी ने लिखा, “हे मनुष्य, वह तुझे बता चुका है कि अच्छा क्या है; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्‍वर के साथ नम्रता से चले?” (मीका 6:8) जी हाँ, अगर आप इस सलाह को मानेंगे, तो परमेश्‍वर आपकी परवाह करेगा। (1 पतरस 5:6, 7) भला संतोष से भरी ज़िंदगी जीने के लिए इससे बड़ी कोई वजह हो सकती है? (w10-E 11/01)

[फुटनोट]

^ बाइबल में दर्ज़ परमेश्‍वर का नाम।

[पेज 5 पर तसवीर]

यहोवा हमारा मोल जानने के लिए हमारा दिल पढ़ता है