बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब
परमेश्वर का नाम क्या है?
हमारे परिवार में सभी का अपना एक नाम है। तो क्या यह वाजिब नहीं कि परमेश्वर का भी एक नाम होना चाहिए? बाइबल में परमेश्वर के लिए कई उपाधियाँ इस्तेमाल की गयी हैं, जैसे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, सारे जहान का महाराजा और मालिक, और सृष्टिकर्ता। मगर उसका अपना एक नाम भी है।—यशायाह 42:8 पढ़िए।
बाइबल के कई अनुवादों में, भजन 83:18 में परमेश्वर का नाम दिया गया है। उदाहरण के लिए, द होली बाइबल हिंदी—ओ.वी. में यह आयत कहती है: “केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है।”
हमें क्यों परमेश्वर का नाम इस्तेमाल करना चाहिए?
परमेश्वर खुद चाहता है कि हम उसका नाम इस्तेमाल करें। जब हम अपने करीबी दोस्तों से बात करते हैं, तो हम उन्हें नाम से बुलाते हैं। तो क्या परमेश्वर से बात करते वक्त भी हमें उसका नाम नहीं लेना चाहिए? और-तो-और, यीशु मसीह ने हमें परमेश्वर का नाम इस्तेमाल करने का बढ़ावा दिया।—मत्ती 6:9; यूहन्ना 17:26 पढ़िए।
मगर परमेश्वर का दोस्त बनने के लिए, हमें सिर्फ उसका नाम नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ जानने की ज़रूरत है। जैसे, परमेश्वर की शख्सियत क्या है? क्या उसके करीब आना वाकई मुमकिन है? इन सारे सवालों के जवाब बाइबल में दिए गए हैं। (w13-E 01/01)