इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्राकृतिक विपत्तियाँ—क्या परमेश्‍वर को बेरहम ठहराती हैं?

प्राकृतिक विपत्तियाँ—क्या परमेश्‍वर को बेरहम ठहराती हैं?

लोग क्या कहते हैं: “परमेश्‍वर दुनिया पर हुकूमत करता है और वही प्राकृतिक विपत्तियाँ लाता है। इसलिए वह बेरहम है।”

बाइबल क्या कहती है: “सारी दुनिया शैतान के कब्ज़े में पड़ी हुई है।” (1 यूहन्‍ना 5:19) यह हम कैसे कह सकते हैं? ज़रा इस बारे में सोचिए: शैतान का पूरी दुनिया पर अधिकार है, इसलिए वह इंसानों को अपनी तरह खुदगर्ज़, लालची और सिर्फ आज के बारे में सोचनेवाला बना रहा है। इस बात से पता चलता है कि क्यों आज इंसान धरती पर अपने ही आस-पास के वातावरण को दूषित कर रहा है। इस सिलसिले में कई विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि वातावरण को दूषित करने की वजह से कुदरती आफतें आ सकती हैं और वह भी बड़े पैमाने पर विनाशकारी हो सकती हैं। साथ ही, मानवजाति को प्राकृतिक विपत्तियों के आगे बेबस या लाचार बना सकती हैं।

फिर क्यों परमेश्‍वर ने शैतान को मन-मरज़ी करने दी है? इसका जवाब जानने के लिए हमें इंसान के शुरूआती इतिहास को जानना होगा, जब हमारे पहले माता-पिता आदम और हव्वा ने परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत की थी। आज भी, ज़्यादातर इंसान इसी राह पर चल रहे हैं। परमेश्‍वर की हुकूमत को ठुकराकर पूरी मानवजाति ने खुद को, शैतान यानी परमेश्‍वर के दुश्‍मन के हाथों सौंप दिया। इसलिए यीशु ने शैतान को “इस दुनिया का राजा” कहा। (यूहन्‍ना 14:30) क्या शैतान हमेशा तक हुकूमत करेगा? जी नहीं!

शैतान के लाए इन बुरे अंजामों को देखकर यहोवा * चुप नहीं बैठा है और न ही वह बेपरवाह है। इसके बजाय, वह इंसानों की दुख-तकलीफें देखकर तड़प उठता है। मिसाल के लिए, जब इसराएल जाति पर मुश्‍किलों का कहर टूट पड़ा, तब परमेश्‍वर ने कैसा महसूस किया? इस बारे में बाइबल कहती है: ‘उनके सारे संकटों में उस ने भी कष्ट उठाया।’ (यशायाह 63:9) परमेश्‍वर ने हम पर दया दिखाते हुए बहुत जल्द दुष्ट शैतान और उसकी हुकूमत को खत्म करने का इंतज़ाम किया है। उसने अपने बेटे यीशु को हमेशा-हमेशा तक न्याय और नेकी से राज करने के लिए नियुक्‍त किया है।

आप कैसे शामिल हैं: शैतान अपनी हुकूमत के दौरान लोगों को कुदरती आफतों से बचाने में नाकाम रहा है। मगर यीशु अपने शासन में ऐसा करेगा और उसने ऐसा करके दिखाया है। धरती पर रहते वक्‍त यीशु ने अपने चेलों को एक बड़े तूफान से बचाया था। उस घटना के बारे में बाइबल कहती है, “उसने आँधी को डाँटा और लहरों से कहा: ‘शश्‍श! खामोश हो जाओ!’ तब आँधी थम गयी और बड़ा सन्‍नाटा छा गया।” इसे देख चेलों ने कहा: “आखिर यह कौन है कि आँधी और समुद्र तक इसका हुक्म मानते हैं?” (मरकुस 4:37-41) यह घटना हमें यकीन दिलाती है कि जब यीशु राजा बनकर हुकूमत करेगा, तो वह परमेश्‍वर की आज्ञा माननेवाले सभी लोगों को ज़रूर बचाएगा।—दानिय्येल 7:13, 14. (w13-E 05/01)

^ यहोवा परमेश्‍वर का नाम है जो कि बाइबल में दिया है।