आमोस 1:1-15
1 यह आमोस* का संदेश है जो उसे दर्शन में मिला था। आमोस तकोआ+ के चरवाहों में से एक था। उसने भूकंप+ से दो साल पहले इसराएल के बारे में यह दर्शन देखा था। उस वक्त उज्जियाह, यहूदा का राजा था+ और योआश+ का बेटा यारोबाम, इसराएल का राजा था।+
2 आमोस ने कहा,“यहोवा सिय्योन से गरजेगा,यरूशलेम से बुलंद आवाज़ में बोलेगा।
चरवाहों के चरागाह मातम मनाएँगेऔर करमेल की चोटी सूख जाएगी।”+
3 “यहोवा कहता है,‘“दमिश्क के बार-बार* बगावत* करने की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने गिलाद को लोहे के दाँवनेवाले औज़ारों से रौंद डाला।+
4 इसलिए मैं हजाएल+ के महल पर आग भेजूँगा,जो बेन-हदद की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।+
5 मैं दमिश्क के फाटकों के बेड़े तोड़ डालूँगा,+बिकत-आवेन के निवासियों कोऔर बेत-एदेन से राज करनेवाले* को नाश कर दूँगा,सीरिया के लोगों को बंदी बनाकर कीर ले जाया जाएगा।”+ यह बात यहोवा ने कही है।’
6 यहोवा कहता है,‘“गाज़ा के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह+ को एदोम के हवाले कर दिया।
7 इसलिए मैं गाज़ा की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,+जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।
8 मैं अशदोद के निवासियों कोऔर अश्कलोन से राज करनेवाले* को नाश कर दूँगा,+मैं एक्रोन पर अपना हाथ उठाऊँगा+और बचे हुए पलिश्ती मिट जाएँगे।”+ यह बात सारे जहान के मालिक यहोवा ने कही है।’
9 यहोवा कहता है,‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दियाऔर उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+
10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
11 यहोवा कहता है,‘एदोम के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उसने तलवार खींचकर अपने ही भाई का पीछा किया+और उसने दया करने से इनकार कर दिया।वह गुस्से में आकर उन्हें बेतहाशा चीरता-फाड़ता हैऔर उनसे हमेशा भड़का रहता है।+
12 इसलिए मैं तेमान पर आग भेजूँगा,+जो बोसरा की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
13 यहोवा कहता है,‘“अम्मोनियों के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने अपने इलाके की सरहद बढ़ाने के लिए गिलाद की गर्भवती औरतों का पेट चीर दिया।+
14 इसलिए मैं रब्बाह की शहरपनाह को आग लगा दूँगा,+जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।लड़ाई के दिन युद्ध की ललकार सुनायी देगी,तेज़ आँधी के दिन तूफान चलेगा।
15 उनका राजा अपने हाकिमों समेत बँधुआई में चला जाएगा।”+ यह बात यहोवा ने कही है।’
कई फुटनोट
^ मतलब “बोझ होना” या “बोझ ढोना।”
^ शा., “तीन बार बल्कि चार बार।”
^ या “अपराध।”
^ शा., “राजदंड पकड़नेवाले।”
^ शा., “राजदंड पकड़नेवाले।”