उत्पत्ति 36:1-43
36 यह है एसाव की वंशावली जो एदोम भी कहलाता है।+
2 एसाव ने इन कनानी लड़कियों से शादी की थी: आदा+ जो हित्ती एलोन की बेटी थी+ और ओहोलीबामा+ जो अना की बेटी और हिव्वी जाति के सिबोन की पोती थी।
3 एसाव की एक और पत्नी थी बाशमत,+ जो इश्माएल की बेटी और नबायोत की बहन थी।+
4 एसाव की पत्नी आदा से एलीपज पैदा हुआ, बाशमत से रूएल
5 और ओहोलीबामा से यूश, यालाम और कोरह।+
एसाव के ये सभी बेटे कनान देश में पैदा हुए।
6 बाद में एसाव ने कनान छोड़ दिया और याकूब से दूर एक अलग देश में जा बसा।+ वह अपनी पत्नियों, बेटे-बेटियों और घराने के बाकी सब लोगों को लेकर वहाँ चला गया। वह अपने साथ अपने सभी जानवर और अपनी पूरी दौलत ले गया जो उसने कनान में हासिल की थी।+
7 उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों भाइयों के पास इतना साजो-सामान और इतने जानवर थे कि अब उनका एक जगह रहना* मुश्किल हो रहा था।
8 इसलिए एसाव सेईर के पहाड़ी प्रदेश में जा बसा।+ एसाव का दूसरा नाम एदोम है।+
9 यह एसाव के बारे में ब्यौरा है जो सेईर के पहाड़ी प्रदेश में रहनेवाले एदोमी लोगों का पुरखा था।+
10 एसाव के बेटों के नाम हैं: एलीपज, जो एसाव की पत्नी आदा से पैदा हुआ था और रूएल, जो एसाव की पत्नी बाशमत से पैदा हुआ था।+
11 एलीपज के बेटे थे तेमान,+ ओमार, सपो, गाताम और कनज।+
12 एसाव के बेटे एलीपज की एक उप-पत्नी थी तिम्ना। तिम्ना से एलीपज का बेटा अमालेक+ पैदा हुआ। ये सभी एसाव की पत्नी आदा के पोते हैं।
13 रूएल के बेटे हैं नहत, जेरह, शम्माह और मिज्जा। ये सभी एसाव की पत्नी बाशमत+ के पोते थे।
14 ओहोलीबामा जो अना की बेटी और सिबोन की पोती थी, उससे एसाव के ये बेटे पैदा हुए: यूश, यालाम और कोरह।
15 एसाव के बेटों से जो शेख* निकले वे ये हैं:+ एसाव के पहलौठे एलीपज से शेख तेमान, शेख ओमार, शेख सपो, शेख कनज,+
16 शेख कोरह, शेख गाताम और शेख अमालेक। ये एलीपज के बेटे हैं जो एदोम देश में शेख हैं।+ ये आदा के पोते हैं।
17 एसाव के बेटे रूएल से शेख नहत, शेख जेरह, शेख शम्माह और शेख मिज्जा निकले। ये रूएल के बेटे हैं जो एदोम देश+ में शेख हैं। ये एसाव की पत्नी बाशमत के पोते हैं।
18 आखिर में, एसाव की पत्नी ओहोलीबामा से निकले शेख ये हैं: शेख यूश, शेख यालाम और शेख कोरह। ये एसाव की पत्नी ओहोलीबामा के बेटे हैं। ओहोलीबामा अना की बेटी थी।
19 तो ये हैं एसाव के बेटे और उनसे निकले शेख। एसाव का दूसरा नाम एदोम है।+
20 एदोम के इलाके के मूल निवासी होरी जाति के लोग थे। सेईर होरी जाति का था+ और उसके बेटों के नाम हैं: लोतान, शोबाल, सिबोन, अना,+
21 दीशोन, एजेर और दीशान।+ सेईर के ये बेटे होरी जाति के शेख हैं, जो एदोम के इलाके में रहते हैं।
22 लोतान के बेटे थे होरी और हेमाम। लोतान की बहन तिम्ना थी।+
23 शोबाल के बेटे हैं आल्वान, मानहत, एबाल, शपो और ओनाम।
24 सिबोन+ के बेटे हैं अय्या और अना। यह वही अना है जिसे वीराने में अपने पिता सिबोन के गधों को चराते वक्त गरम पानी का सोता मिला था।
25 अना का बेटा दीशोन है और बेटी ओहोलीबामा है।
26 दीशोन के बेटे हैं हेमदान, एशबान, यित्रान और करान।+
27 एजेर के बेटे हैं बिलहान, जावान और अकान।
28 दीशान के बेटे हैं ऊज़ और अरान।+
29 होरी जाति के शेख ये हैं: शेख लोतान, शेख शोबाल, शेख सिबोन, शेख अना,
30 शेख दीशोन, शेख एजेर और शेख दीशान।+ तो ये हैं होरी जाति के शेख जो सेईर के इलाके में रहते हैं।
31 इसराएलियों* में राजाओं का दौर शुरू होने से पहले एदोम के इलाके में जो राजा हुआ करते थे,+ वे ये हैं:+
32 बओर के बेटे बेला ने एदोम पर राज किया और उसका शहर दिनहाबा था।
33 बेला की मौत के बाद योबाब ने राज किया। योबाब, बोसरा के रहनेवाले जेरह का बेटा था।
34 योबाब की मौत के बाद हूशाम ने राज किया जो तेमानी लोगों के इलाके से था।
35 हूशाम की मौत के बाद बदद के बेटे हदद ने राज किया। यह वही हदद था जिसने मोआब के इलाके में मिद्यानियों+ को हराया था। उसका शहर अवीत था।
36 हदद की मौत के बाद समला ने राज किया जो मसरेका से था।
37 समला की मौत के बाद शौल ने राज किया, जो नदी के पासवाले रहोबोत शहर से था।
38 शौल की मौत के बाद अकबोर के बेटे बाल-हानान ने राज किया।
39 अकबोर के बेटे बाल-हानान की मौत के बाद हदर ने राज किया जिसका शहर पाऊ था। उसकी पत्नी का नाम महेतबेल था जो मत्रेद की बेटी थी। और मत्रेद, मेज़ाहाब की बेटी थी।
40 और जो शेख एसाव के वंश से आए थे, उनके कुल और उनके इलाके भी उन्हीं के नाम से जाने जाते थे। इन शेखों के नाम हैं: शेख तिम्ना, शेख अलवा, शेख यतेत,+
41 शेख ओहोलीबामा, शेख एलाह, शेख पीनोन,
42 शेख कनज, शेख तेमान, शेख मिबसार,
43 शेख मगदीएल और शेख ईराम। ये एदोम से निकले शेख हैं जिनके नामों की सूची उनके देश में उनकी अपनी-अपनी बस्तियों के मुताबिक दी गयी है।+ एदोमी लोग एसाव के वंशज हैं।+