एज्रा 1:1-11

1  फारस के राजा कुसरू के राज के पहले साल में+ यहोवा ने उसके मन को उभारा कि वह अपने पूरे राज में एक ऐलान करवाए ताकि यहोवा ने यिर्मयाह से जो बातें कहलवायी थीं+ वे पूरी हों। राजा कुसरू ने यह ऐलान दस्तावेज़ में भी लिखवाया:+  “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्‍वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+  इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्‍वर रहे और वह यहूदा के यरूशलेम जाकर इसराएल के परमेश्‍वर यहोवा का भवन दोबारा खड़ा करे। वही सच्चा परमेश्‍वर है जिसका भवन यरूशलेम में था।*  इस पूरे राज में जहाँ-जहाँ ये लोग परदेसी बनकर रह रहे हैं,+ उनके पड़ोसी उनकी मदद करें। उन्हें सोना-चाँदी, तरह-तरह का सामान और मवेशी दें। वे उन्हें अपनी खुशी से ऐसी चीज़ें भी दें, जो यरूशलेम में सच्चे परमेश्‍वर के भवन में अर्पित की जा सकें।’”+  तब यहूदा और बिन्यामीन के कुलों के मुखिया, लेवी और याजक, जिस-जिस के मन को सच्चे परमेश्‍वर ने उभारा, वे सब यरूशलेम जाने और यहोवा का भवन दोबारा बनाने की तैयारी करने लगे।  आस-पास के लोगों ने उन्हें सोने-चाँदी के बरतन, मवेशी, तरह-तरह का सामान और बेशकीमती चीज़ें देकर उनकी मदद की। वे अपनी खुशी से ऐसी चीज़ें भी लाए, जो परमेश्‍वर के भवन में अर्पित की जा सकें।  राजा कुसरू ने यहोवा के भवन के उन बरतनों को भी निकाला जिन्हें नबूकदनेस्सर उठा लाया था। नबूकदनेस्सर ने ये बरतन यरूशलेम से लाकर अपने देवता के मंदिर में रख लिए थे।+  फारस के राजा कुसरू ने खज़ानची मिथ्रदात से कहकर इन बरतनों को निकलवाया और इनकी एक सूची बनवाकर यहूदा के प्रधान शेशबस्सर* को दी।+  उन बरतनों की सूची यह है: सोने की 30 टोकरियाँ, चाँदी की 1,000 टोकरियाँ, 29 दूसरे पात्र, 10  सोने की 30 कटोरियाँ, चाँदी की 410 कटोरियाँ और 1,000 दूसरे बरतन। 11  सोने-चाँदी के इन बरतनों की कुल गिनती 5,400 थी। ये बरतन शेशबस्सर उस समय अपने साथ ले गया, जब बैबिलोन की बँधुआई से छूटे लोग+ वापस यरूशलेम जा रहे थे।

कई फुटनोट

या शायद, “जो यरूशलेम में है।”
शायद यह जरुबाबेल है, जिसका ज़िक्र एज 2:2; 3:8 में हुआ है।

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो