गिनती 2:1-34

2  फिर यहोवा ने मूसा और हारून से कहा,  “इसराएलियों में से हर आदमी को अपना तंबू उस जगह लगाना चाहिए जो तीन गोत्रों से बने उसके दल के लिए ठहरायी गयी है।+ उसे अपने पिता के कुल के झंडे* के पास तंबू लगाना चाहिए। इसराएलियों के सभी तंबू भेंट के तंबू के चारों तरफ होने चाहिए और हर तंबू का द्वार भेंट के तंबू की तरफ होना चाहिए।  भेंट के तंबू के पूरब की तरफ, जहाँ सूरज उगता है, तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसके दल का अगुवा यहूदा गोत्र है। यहूदा के बेटों का प्रधान अम्मीनादाब का बेटा नहशोन है।+  उसकी सेना में 74,600 आदमियों के नाम लिखे गए।+  यहूदा गोत्र के एक तरफ इस्साकार गोत्र छावनी डालेगा। इस्साकार के बेटों का प्रधान ज़ुआर का बेटा नतनेल है।+  उसकी सेना में 54,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+  यहूदा गोत्र के दूसरी तरफ जबूलून गोत्र छावनी डालेगा। जबूलून के बेटों का प्रधान हेलोन का बेटा एलीआब है।+  उसकी सेना में 57,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+  यहूदा की छावनी में से जितने आदमियों के नाम सेना में लिखे गए उनकी गिनती 1,86,400 है। ये लोग सबसे पहले अपना पड़ाव उठाएँगे।+ 10  दक्षिण की तरफ तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसका अगुवा रूबेन गोत्र है।+ रूबेन के बेटों का प्रधान शदेऊर का बेटा एलीसूर है।+ 11  उसकी सेना में 46,500 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 12  रूबेन गोत्र के एक तरफ शिमोन गोत्र छावनी डालेगा। शिमोन के बेटों का प्रधान सूरीशद्दै का बेटा शलूमीएल है।+ 13  उसकी सेना में 59,300 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 14  रूबेन गोत्र के दूसरी तरफ गाद गोत्र छावनी डालेगा। गाद के बेटों का प्रधान रूएल का बेटा एल्यासाप है।+ 15  उसकी सेना में 45,650 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 16  रूबेन की छावनी में से जितने आदमियों के नाम सेना में लिखे गए उनकी गिनती 1,51,450 है। यह दल पड़ाव उठानेवाला दूसरा दल होगा।+ 17  जब भेंट का तंबू एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा,+ तो लेवियों के दल को बाकी दलों के बीच रहकर चलना होगा। सब इसराएलियों को उसी कायदे से सफर करना चाहिए जिस कायदे से वे पड़ाव डालते हैं।+ हरेक को अपनी ठहरायी जगह पर बने रहना चाहिए और तीन गोत्रों के अपने-अपने दल में रहकर ही चलना चाहिए। 18  पश्‍चिम की तरफ तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसका अगुवा एप्रैम गोत्र है। एप्रैम के बेटों का प्रधान अम्मीहूद का बेटा एलीशामा है।+ 19  उसकी सेना में 40,500 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 20  एप्रैम गोत्र के एक तरफ मनश्‍शे गोत्र+ छावनी डालेगा। मनश्‍शे के बेटों का प्रधान पदासूर का बेटा गमलीएल है।+ 21  उसकी सेना में 32,200 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 22  एप्रैम गोत्र के दूसरी तरफ बिन्यामीन गोत्र छावनी डालेगा। बिन्यामीन के बेटों का प्रधान गिदोनी का बेटा अबीदान है।+ 23  उसकी सेना में 35,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 24  एप्रैम की छावनी में से जिन आदमियों के नाम सेना में लिखे गए उनकी गिनती 1,08,100 है। यह दल पड़ाव उठानेवाला तीसरा दल होगा।+ 25  उत्तर की तरफ तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसका अगुवा दान गोत्र है। दान के बेटों का प्रधान अम्मीशद्दै का बेटा अहीएजेर है।+ 26  उसकी सेना में 62,700 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 27  दान गोत्र के एक तरफ आशेर गोत्र छावनी डालेगा। आशेर के बेटों का प्रधान ओकरान का बेटा पगीएल है।+ 28  उसकी सेना में 41,500 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 29  दान गोत्र के दूसरी तरफ नप्ताली गोत्र छावनी डालेगा। नप्ताली के बेटों का प्रधान एनान का बेटा अहीरा है।+ 30  उसकी सेना में 53,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+ 31  दान की छावनी में से जिन आदमियों के नाम लिखे गए उनकी गिनती 1,57,600 है। इसराएल के तीन-तीन गोत्रों से बने दलों में से यह दल सबसे आखिर में अपना पड़ाव उठाएगा।”+ 32  इन सभी इसराएलियों के नाम अपने-अपने पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए। सभी छावनियों में से जितने आदमियों के नाम सेना में लिखे गए उनकी कुल गिनती 6,03,550 थी।+ 33  मगर इन इसराएलियों के साथ लेवियों के नाम नहीं लिखे गए,+ ठीक जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी। 34  इसराएलियों ने सबकुछ वैसा ही किया जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी। इस तरह सभी इसराएली तीन-तीन गोत्रों के अपने दल और अपने पिता के कुल और अपने घराने के मुताबिक तंबू डालते+ और उठाते थे।+

कई फुटनोट

या “निशान।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो