गिनती 29:1-40
29 “‘सातवें महीने के पहले दिन तुम एक पवित्र सभा रखना। इस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना।+ यह वह दिन है जब तुम्हें तुरही फूँकनी चाहिए।+
2 तुम यहोवा के लिए इन सभी जानवरों की होम-बलि चढ़ाओगे ताकि उनकी सुगंध पाकर वह खुश हो: एक बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के सात नर मेम्ने। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।
3 इनके साथ अनाज का चढ़ावा भी देना जो तेल मिले मैदे का हो। बैल के साथ एपा का तीन-दहाई भाग मैदा, मेढ़े के साथ दो-दहाई भाग मैदा
4 और हरेक नर मेम्ने के साथ एक-दहाई भाग मैदा।
5 और अपने प्रायश्चित के लिए बकरी के एक नर बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना।
6 तुम जो मासिक होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ देते हो और जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा+ और अर्घ देते हो,+ उनके अलावा इन जानवरों की होम-बलि और अनाज का चढ़ावा देना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है। तुम इन्हें आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि इनकी सुगंध पाकर वह खुश हो।
7 सातवें महीने के ही दसवें दिन तुम एक पवित्र सभा रखना+ और तुम्हें अपने पापों के लिए दुख ज़ाहिर करना होगा।* उस दिन तुम कोई भी काम मत करना।+
8 तुम यहोवा के लिए इन सभी जानवरों की होम-बलि चढ़ाना ताकि उनकी सुगंध पाकर वह खुश हो: एक बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के सात नर मेम्ने। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
9 इनके साथ अनाज का चढ़ावा भी देना जो तेल मिले मैदे का हो। बैल के साथ तीन-दहाई भाग मैदा, मेढ़े के साथ दो-दहाई भाग मैदा
10 और सात नर मेम्नों में से हर मेम्ने के साथ एक-दहाई भाग मैदा।
11 और बकरी के एक बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम प्रायश्चित के लिए जो पाप-बलि+ और अर्घ देते हो और जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।
12 सातवें महीने के 15वें दिन तुम एक पवित्र सभा रखना। उस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना और सात दिन तक यहोवा के लिए एक त्योहार मनाना।+
13 तुम 13 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की होम-बलि चढ़ाओगे।+ इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+ तुम इन्हें आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि उनकी सुगंध पाकर वह खुश हो।
14 इनके साथ अनाज का चढ़ावा भी देना जो तेल मिले मैदे का हो। हर बैल के लिए तीन-दहाई भाग मैदा, हर मेढ़े के लिए दो-दहाई भाग मैदा
15 और हरेक नर मेम्ने के लिए एक-दहाई भाग मैदा।
16 और बकरी के एक बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
17 त्योहार के दूसरे दिन तुम 12 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
18 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो, उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
19 और बकरी के एक बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
20 तीसरे दिन तुम 11 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
21 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
22 और एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
23 चौथे दिन तुम 10 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
24 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
25 और बकरी के एक बच्चे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
26 पाँचवें दिन तुम 9 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
27 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
28 और एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
29 छठे दिन तुम 8 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
30 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
31 और एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
32 सातवें दिन तुम 7 बैलों, 2 मेढ़ों और एक-एक साल के 14 नर मेम्नों की बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+
33 जितने बैल, मेढ़े और नर मेम्ने तुम अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
34 और एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
35 आठवें दिन तुम एक पवित्र सभा रखना। उस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना।+
36 तुम एक बैल, एक मेढ़े और एक-एक साल के सात नर मेम्नों की होम-बलि चढ़ाना। इन सभी जानवरों में कोई दोष नहीं होना चाहिए।+ तुम इन्हें आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि उनकी सुगंध पाकर वह खुश हो।
37 तुम जो बैल, मेढ़ा और जितने नर मेम्ने अर्पित करते हो उनके हिसाब से उनके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ भी चढ़ाना। यह सब तुम उसी तरीके से चढ़ाना जैसे नियमित तौर पर चढ़ाया जाता है।
38 और एक बकरे की पाप-बलि भी चढ़ाना। तुम जो नियमित होम-बलि और उसके साथ अनाज का चढ़ावा और अर्घ देते हो, उनके अलावा यह सब चढ़ाना।+
39 तुम साल के अलग-अलग वक्त पर जब त्योहार मनाते हो,+ तो उन मौकों पर यहोवा के लिए ये सारी बलियाँ अर्पित करना। तुम मन्नत-बलियों+ और स्वेच्छा-बलियों+ के रूप में जो होम-बलियाँ,+ अनाज के चढ़ावे,+ अर्घ+ और शांति-बलियाँ+ देते हो, उन सबके अलावा ये सारी बलियाँ अर्पित करना।’”
40 फिर मूसा ने इसराएलियों को ये सारी बातें बतायीं जिनकी यहोवा ने उसे आज्ञा दी थी।
कई फुटनोट
^ ‘दुख ज़ाहिर करने’ का आम तौर पर यह मतलब समझा जाता है, खुद को कई चीज़ों से दूर रखना और इसमें उपवास करना शामिल है।