गिनती 7:1-89

7  जिस दिन मूसा ने पवित्र डेरा खड़ा करने का काम पूरा किया,+ उसी दिन उसने डेरे का अभिषेक किया+ और उसे पवित्र ठहराया। साथ ही, उसने डेरे के सारे साजो-सामान का और वेदी और उसके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ों का अभिषेक किया और उन्हें पवित्र ठहराया।+  इसके बाद इसराएल के प्रधान,+ जो अपने-अपने पिता के कुल के मुखिया थे, अपनी भेंट ले आए। इसराएल के गोत्रों के ये प्रधान, जिनकी निगरानी में नाम-लिखाई हुई थी,  भेंट में यहोवा के सामने छतवाली छ: बैल-गाड़ियाँ और 12 बैल ले आए। हर दो प्रधानों की तरफ से एक बैल-गाड़ी और हर प्रधान की तरफ से एक बैल था। ये सब वे पवित्र डेरे के सामने लाए।  यहोवा ने मूसा से कहा,  “प्रधानों से ये चीज़ें स्वीकार कर क्योंकि ये भेंट के तंबू की सेवा में इस्तेमाल की जाएँगी। तू ये सारी चीज़ें लेवियों को देना, हरेक को उसके काम की ज़रूरत के हिसाब से देना।”  तब मूसा ने प्रधानों से बैल-गाड़ियाँ और बैल लेकर लेवियों को दिए।  उसने गेरशोन के बेटों को उनके काम+ की ज़रूरत के हिसाब से दो बैल-गाड़ियाँ और चार बैल दिए  और मरारी के बेटों को उनके काम की ज़रूरत के हिसाब से चार बैल-गाड़ियाँ और आठ बैल दिए। मूसा ने उन्हें ये सारी चीज़ें हारून याजक के बेटे ईतामार की निगरानी में सौंपीं।+  मगर उसने कहात के बेटों को कुछ नहीं दिया, क्योंकि उन्हें पवित्र जगह में इस्तेमाल होनेवाली चीज़ें उठाने का काम दिया गया था+ और ये पवित्र चीज़ें वे अपने कंधों पर उठाते थे।+ 10  जिस दिन वेदी का अभिषेक किया गया तब उसका उद्‌घाटन* किया गया+ और उस मौके पर प्रधान अपना-अपना चढ़ावा ले आए। जब प्रधान अपना चढ़ावा वेदी के सामने ले आए, 11  तो यहोवा ने मूसा से कहा, “वेदी के उद्‌घाटन के लिए हर दिन एक प्रधान अपना चढ़ावा लाकर देगा।” 12  पहले दिन यहूदा गोत्र के प्रधान नहशोन+ ने अपना चढ़ावा लाकर दिया जो अम्मीनादाब का बेटा था। 13  उसका चढ़ावा यह था: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल* था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 14  सोने का एक प्याला* जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 15  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 16  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 17  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। अम्मीनादाब के बेटे नहशोन+ का यही चढ़ावा था। 18  दूसरे दिन इस्साकार गोत्र के प्रधान नतनेल+ ने चढ़ावा लाकर दिया, जो ज़ुआर का बेटा था। 19  उसका चढ़ावा यह था: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 20  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 21  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 22  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 23  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच मेम्ने। ज़ुआर के बेटे नतनेल का यही चढ़ावा था। 24  तीसरे दिन जबूलून के बेटों के प्रधान एलीआब+ ने, जो हेलोन का बेटा था, 25  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 26  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 27  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 28  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 29  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। हेलोन के बेटे एलीआब+ का यही चढ़ावा था। 30  चौथे दिन रूबेन के बेटों के प्रधान एलीसूर+ ने, जो शदेऊर का बेटा था, 31  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 32  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 33  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 34  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 35  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। शदेऊर के बेटे एलीसूर+ का यही चढ़ावा था। 36  पाँचवें दिन शिमोन के बेटों के प्रधान शलूमीएल+ ने, जो सूरीशद्दै का बेटा था, 37  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 38  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 39  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 40  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 41  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। सूरीशद्दै के बेटे शलूमीएल+ का यही चढ़ावा था। 42  छठे दिन गाद के बेटों के प्रधान एल्यासाप+ ने, जो दूएल का बेटा था, 43  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 44  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 45  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 46  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 47  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। दूएल के बेटे एल्यासाप+ का यही चढ़ावा था। 48  सातवें दिन एप्रैम के बेटों के प्रधान एलीशामा+ ने, जो अम्मीहूद का बेटा था, 49  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 50  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 51  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 52  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 53  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। अम्मीहूद के बेटे एलीशामा+ का यही चढ़ावा था। 54  आठवें दिन मनश्‍शे के बेटों के प्रधान गमलीएल+ ने, जो पदासूर का बेटा था, 55  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 56  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 57  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 58  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 59  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। पदासूर के बेटे गमलीएल+ का यही चढ़ावा था। 60  नौवें दिन बिन्यामीन के बेटों के प्रधान+ अबीदान+ ने, जो गिदोनी का बेटा था, 61  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 62  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 63  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 64  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 65  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। गिदोनी के बेटे अबीदान+ का यही चढ़ावा था। 66  दसवें दिन दान के बेटों के प्रधान अहीएजेर+ ने, जो अम्मीशद्दै का बेटा था, 67  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 68  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 69  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 70  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 71  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। अम्मीशद्दै के बेटे अहीएजेर+ का यही चढ़ावा था। 72  11वें दिन आशेर के बेटों के प्रधान पगीएल+ ने, जो ओकरान का बेटा था, 73  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 74  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 75  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 76  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 77  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। ओकरान के बेटे पगीएल+ का यही चढ़ावा था। 78  12वें दिन नप्ताली के बेटों के प्रधान अहीरा+ ने, जो एनान का बेटा था, 79  यह चढ़ावा दिया: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 80  सोने का एक प्याला जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 81  होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 82  पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 83  और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। एनान के बेटे अहीरा+ का यही चढ़ावा था। 84  जब वेदी का अभिषेक किया गया तब उसका उद्‌घाटन किया गया और उस मौके के लिए इसराएल के प्रधानों ने यह चढ़ावा दिया:+ चाँदी की 12 थालियाँ, चाँदी के 12 कटोरे और सोने के 12 प्याले।+ 85  चाँदी की हर थाली का वज़न 130 शेकेल और चाँदी के हर कटोरे का वज़न 70 शेकेल था। इस हिसाब से चाँदी के बरतनों का कुल वज़न पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक+ 2,400 शेकेल था। 86  धूप से भरे सोने के हर प्याले का वज़न पवित्र-स्थान के शेकेल के मुताबिक 10 शेकेल था। इस हिसाब से सोने के 12 प्यालों का कुल वज़न 120 शेकेल था। 87  होम-बलि के लिए कुल जानवर थे 12 बैल, 12 मेढ़े और एक-एक साल के 12 नर मेम्ने। और इनके साथ अनाज का चढ़ावा भी दिया गया था। पाप-बलि के लिए कुल 12 बकरी के बच्चे थे। 88  शांति-बलि के लिए कुल जानवर थे 24 बैल, 60 मेढ़े, 60 बकरे और एक-एक साल के 60 नर मेम्ने। वेदी का अभिषेक करने+ के बाद जब उसका उद्‌घाटन किया गया, तो उस मौके के लिए यह सब चढ़ावा दिया गया।+ 89  मूसा जब भी परमेश्‍वर से बात करने के लिए भेंट के तंबू के अंदर जाता,+ उसे गवाही के संदूक के ढकने के ऊपर से परमेश्‍वर की आवाज़ सुनायी देती थी।+ ढकने के ऊपरवाले दो करूबों के बीच+ से परमेश्‍वर, मूसा से बात करता था।

कई फुटनोट

या “समर्पण।”
एक शेकेल का वज़न 11.4 ग्रा. था। अति. ख14 देखें।
या “पवित्र शेकेल।”
या “कटोरी।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो