निर्गमन 11:1-10

11  फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं फिरौन और मिस्र पर एक और कहर लानेवाला हूँ। उसके बाद वह तुम्हें अपने देश से ज़रूर भेज देगा,+ यहाँ तक कि वह तुम्हें भगा देगा।+  अब तू जाकर इसराएलियों से कह कि सभी आदमी-औरतें अपने मिस्री पड़ोसियों से सोने-चाँदी की चीज़ें माँगें।”+  यहोवा ने मिस्रियों को इसराएलियों पर मेहरबान कर दिया। यही नहीं, फिरौन के अधिकारी और मिस्री लोग मूसा का बहुत सम्मान करने लगे।  फिर मूसा ने कहा, “यहोवा ने कहा है, ‘आज आधी रात को मैं मिस्र आनेवाला हूँ।+  मिस्र देश का हर पहलौठा मर जाएगा।+ राजगद्दी पर बैठे फिरौन के पहलौठे से लेकर चक्की* पीसनेवाली दासी के पहलौठे तक, सब मर जाएँगे और सब जानवरों के पहलौठे भी मर जाएँगे।+  देश-भर में ऐसा रोना-बिलखना होगा जैसा न पहले कभी हुआ था, न फिर कभी होगा।+  मगर इसराएली और उनके जानवर सब सलामत रहेंगे, उन पर एक कुत्ता भी नहीं भौंकेगा। तब तुम जान जाओगे कि यहोवा इसराएलियों और मिस्रियों में कैसे फर्क कर सकता है।’+  जब परमेश्‍वर यह कहर लाएगा, तब तेरे सभी अधिकारी मेरे पास आएँगे और मेरे सामने गिरकर मुझसे बिनती करेंगे, ‘तू और तेरे सब लोग यह देश छोड़कर चले जाएँ।’+ और तब मैं इस देश से निकल जाऊँगा।” इतना कहकर मूसा तमतमाता हुआ फिरौन के पास से चला गया।  फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “फिरौन तुम्हारी बात नहीं मानेगा+ क्योंकि मिस्र में मुझे और भी चमत्कार जो दिखाने हैं।”+ 10  मूसा और हारून ने फिरौन के देखते ये सारे चमत्कार किए,+ मगर फिरौन का दिल कठोर बना रहा और यहोवा ने उसे कठोर ही रहने दिया। फिरौन ने इसराएलियों को अपने देश से नहीं जाने दिया।+

कई फुटनोट

शा., “हाथ की चक्की।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो