भजन 145:1-21

दाविद का रचा हुआ तारीफ का गीत। א [आलेफ ] 145  हे मेरे परमेश्‍वर, मेरे राजा, मैं तेरी बड़ाई करूँगा,+सदा तक तेरे नाम की तारीफ करूँगा।+ ב [बेथ ]   मैं सारा दिन तेरी तारीफ करूँगा,+सदा तक तेरे नाम की तारीफ करूँगा।+ ג [गिमेल ]   यहोवा महान है, सबसे ज़्यादा तारीफ के काबिल है,+उसकी महानता हमारी समझ से परे है।+ ד [दालथ ]   पीढ़ी-दर-पीढ़ी लोग तेरे कामों की तारीफ करेंगे,तेरे शक्‍तिशाली कामों का बखान किया करेंगे।+ ה [हे ]   वे तेरी महिमा, तेरे प्रताप और वैभव के बारे में बताएँगे+ और मैं तेरे आश्‍चर्य के कामों पर मनन करूँगा। ו [वाव ]   वे तेरे विस्मयकारी कामों* के बारे में बताएँगेऔर मैं तेरी महानता का ऐलान करूँगा। ז [जैन ]   वे तेरी अपार भलाई याद करके बड़े जोश से उसकी चर्चा करेंगे,+तेरी नेकी के कारण खुशी से जयजयकार करेंगे।+ ח [हेथ ]   यहोवा करुणा से भरा और दयालु है,+क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ ט [टेथ ]   यहोवा सबके साथ भला करता है,+उसकी दया उसके सब कामों में दिखायी देती है। י [योध ] 10  हे यहोवा, तेरे सब काम तेरी महिमा करेंगे,+तेरे वफादार लोग तेरी तारीफ करेंगे।+ כ [काफ ] 11  वे तेरे राज के ऐश्‍वर्य का ऐलान करेंगे+और तेरी महाशक्‍ति का बखान करेंगे,+ ל [लामेध ] 12  ताकि लोग तेरे शक्‍तिशाली कामोंऔर तेरे राज के ऐश्‍वर्य और वैभव+ के बारे में जानें।+ מ [मेम ] 13  तेरा राज सदा तक कायम रहनेवाला राज है,तेरा राज पीढ़ी-पीढ़ी तक बना रहेगा।+ ס [सामेख ] 14  यहोवा गिरनेवाले सभी लोगों को सँभालता है+और उन सबको उठाता है जो झुक गए हैं।+ ע [ऐयिन ] 15  सबकी आँखें उम्मीद से तेरी ओर लगी रहती हैं,तू उन्हें वक्‍त पर खाना देता है।+ פ [पे ] 16  तू अपनी मुट्ठी खोलकरहरेक जीव की इच्छा पूरी करता है।+ צ [सादे ] 17  यहोवा हर काम में नेक है,+वह हर काम वफादारी से करता है।+ ק [कोफ ] 18  यहोवा उन सबके करीब रहता है जो उसे पुकारते हैं,+जो सच्चे दिल* से उसे पुकारते हैं।+ ר [रेश ] 19  वह उन सबकी इच्छा पूरी करता है जो उसका डर मानते हैं,+वह उनकी मदद की पुकार सुनता है और उन्हें छुड़ाता है।+ ש [शीन ] 20  यहोवा उन सबकी हिफाज़त करता है जो उससे प्यार करते हैं,+मगर सभी दुष्टों को वह मिटा देगा।+ ת [ताव ] 21  मैं अपने मुँह से यहोवा की तारीफ करूँगा,+हरेक जीव सदा तक उसके पवित्र नाम की तारीफ करे।+

कई फुटनोट

या “तेरी शक्‍ति।”
या “सच्चाई।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो