भजन 29:1-11

दाविद का सुरीला गीत। 29  हे शूरवीरों के बेटो, यहोवा का आदर करो,यहोवा का आदर करो क्योंकि वह महिमा और ताकत से भरपूर है।+   यहोवा का नाम जितनी महिमा का हकदार है उतनी महिमा उसे दो। पवित्र पोशाक पहने* यहोवा को दंडवत करो।*   यहोवा की आवाज़ बादलों* के ऊपर सुनायी दे रही है,गौरवशाली परमेश्‍वर गरज रहा है।+ यहोवा घने बादलों के ऊपर है।+   यहोवा की आवाज़ क्या ही दमदार है!+यहोवा की आवाज़ क्या ही लाजवाब है!   यहोवा की आवाज़ से देवदार टूटकर गिर जाते हैं,हाँ, यहोवा लबानोन के देवदारों के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।+   वह लबानोन* को एक बछड़े की तरहऔर सिरयोन+ को एक जंगली बैल की तरह कुदाता है।   यहोवा की आवाज़ के साथ आग के शोले भड़क उठते हैं,+   यहोवा की आवाज़ से वीराना काँप उठता है,+यहोवा कादेश के वीराने+ को कँपा देता है।   यहोवा की आवाज़ से गाभिन हिरनी दहल जाती है,उसका बच्चा निकल पड़ता है,जंगल-के-जंगल उजड़ जाते हैं।+ उसके मंदिर में सब कहते हैं, “परमेश्‍वर की महिमा हो!” 10  यहोवा जलप्रलय* के ऊपर विराजमान है,+यहोवा सदा राजा की हैसियत से विराजमान रहता है।+ 11  यहोवा अपने लोगों को ताकत देगा।+ यहोवा अपने लोगों को शांति की आशीष देगा।+

कई फुटनोट

या शायद, “उसकी पवित्रता के वैभव की वजह से।”
या “की उपासना करो।”
शा., “पानी।”
ज़ाहिर है, लबानोन पर्वतमाला।
या “आसमान में फैले महासागर।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो