मत्ती के मुताबिक खुशखबरी 13:1-58

13  उस दिन यीशु घर से निकलने के बाद झील के किनारे बैठा हुआ था।  तब लोगों की एक बड़ी भीड़ उसके पास इकट्ठा हो गयी, इसलिए वह एक नाव पर चढ़कर बैठ गया और सारी भीड़ किनारे पर खड़ी हुई थी।+  फिर उसने मिसालें देकर उन्हें बहुत-सी बातें बतायीं।+ उसने कहा, “देखो! एक बीज बोनेवाला बीज बोने निकला।+  जब वह बो रहा था, तो कुछ बीज रास्ते के किनारे गिरे और पंछी आकर उन्हें खा गए।+  कुछ बीज ऐसी ज़मीन पर गिरे जहाँ ज़्यादा मिट्टी नहीं थी, क्योंकि मिट्टी के नीचे चट्टान थी। इन बीजों के अंकुर फौरन दिखायी देने लगे क्योंकि वहाँ मिट्टी गहरी नहीं थी।+  लेकिन जब सूरज निकला, तो वे झुलस गए और जड़ न पकड़ने की वजह से सूख गए।  कुछ और बीज काँटों में गिरे और कँटीले पौधों ने बढ़कर उन्हें दबा दिया।+  मगर कुछ और बीज बढ़िया मिट्टी पर गिरे और उनमें फल आने लगे। किसी में 100 गुना, किसी में 60 गुना तो किसी में 30 गुना।+  कान लगाकर सुनो कि मैं क्या कह रहा हूँ।”+ 10  फिर चेले यीशु के पास आकर पूछने लगे, “तू लोगों को मिसालें देकर क्यों सिखाता है?”+ 11  तब उसने यह जवाब दिया, “स्वर्ग के राज के पवित्र रहस्यों की समझ*+ तुम्हें दी गयी है, मगर उन लोगों को नहीं दी गयी। 12  क्योंकि जिस किसी के पास है, उसे और दिया जाएगा और उसके पास बहुत हो जाएगा। मगर जिस किसी के पास नहीं है, उससे वह भी ले लिया जाएगा जो उसके पास है।+ 13  मैं उन्हें इसलिए मिसालें बताता हूँ क्योंकि वे देखते हुए भी नहीं देखते और सुनते हुए भी नहीं सुनते, न ही इसके मायने समझते हैं।+ 14  उन पर यशायाह की यह भविष्यवाणी पूरी होती है, जो कहती है, ‘तुम लोग सुनोगे मगर सुनते हुए भी इसके मायने बिलकुल नहीं समझ पाओगे। और देखोगे मगर देखते हुए भी बिलकुल नहीं देख पाओगे।+ 15  क्योंकि इन लोगों का मन सुन्‍न हो चुका है।* वे अपने कानों से सुनते तो हैं, मगर कुछ करते नहीं।* उन्होंने अपनी आँखें मूँद ली हैं ताकि न वे कभी अपनी आँखों से देखें, न अपने कानों से सुनें और न कभी उनका मन इसके मायने समझे और न वे पलटकर लौट आएँ और मैं उन्हें चंगा करूँ।’+ 16  मगर सुखी हो तुम क्योंकि तुम्हारी आँखें देखती हैं और तुम्हारे कान सुनते हैं।+ 17  मैं तुमसे सच कहता हूँ, बहुत-से भविष्यवक्‍ताओं और नेक लोगों ने चाहा था कि वह सब देखें जो तुम देख रहे हो, मगर नहीं देख सके+ और वे बातें सुनें जो तुम सुन रहे हो, मगर नहीं सुन सके। 18  अब तुम बीज बोनेवाले की मिसाल पर ध्यान दो।+ 19  जो इंसान राज का वचन सुनता तो है मगर उसके मायने नहीं समझता, उसके दिल में जो बोया गया था उसे शैतान*+ आकर छीन ले जाता है। यह वही बीज है जो रास्ते के किनारे बोया गया था।+ 20  जो चट्टानी ज़मीन पर बोया गया था, यह वह इंसान है जो वचन को सुनते ही उसे खुशी-खुशी स्वीकार करता है।+ 21  मगर उसमें जड़ नहीं होती इसलिए वह थोड़े वक्‍त के लिए रहता है और जब वचन की वजह से उसे मुसीबतें या ज़ुल्म सहने पड़ते हैं, तो वह फौरन वचन पर विश्‍वास करना छोड़ देता है।* 22  जो काँटों के बीच बोया गया है, यह वह इंसान है जो वचन को सुनता तो है, मगर इस ज़माने की ज़िंदगी की चिंता+ और धोखा देनेवाली पैसे की ताकत* वचन को दबा देती है और वह* फल नहीं देता।+ 23  जो बढ़िया मिट्टी में बोया गया है, यह वह इंसान है जो वचन को सुनता है, उसके मायने समझता है और वाकई फल देता है, कोई 100 गुना, कोई 60 गुना और कोई 30 गुना।”+ 24  यीशु ने भीड़ को एक और मिसाल बतायी, “स्वर्ग के राज की तुलना एक ऐसे आदमी से की जा सकती है, जिसने अपने खेत में बढ़िया बीज बोए।+ 25  जब लोग रात को सो रहे थे, तो उसका दुश्‍मन आया और गेहूँ के बीच जंगली पौधे के बीज बोकर चला गया। 26  जब पौधे बड़े हुए और उनमें बालें आयीं, तो जंगली पौधे भी दिखायी देने लगे। 27  इसलिए उस आदमी के दासों ने आकर उससे कहा, ‘मालिक, क्या तूने अपने खेत में बढ़िया बीज नहीं बोए थे? तो फिर उसमें जंगली पौधे कहाँ से उग आए?’ 28  मालिक ने कहा, ‘यह एक दुश्‍मन का काम है।’+ तब उन्होंने कहा, ‘अगर तू कहे तो क्या हम जंगली पौधों को उखाड़कर बटोर लें?’ 29  उसने कहा, ‘नहीं! कहीं ऐसा न हो कि जंगली पौधे उखाड़ते वक्‍त तुम उनके साथ गेहूँ भी उखाड़ दो। 30  कटाई का समय आने तक उन्हें साथ-साथ बढ़ने दो। जब कटाई के दिन आएँगे, तो मैं काटनेवालों से कहूँगा कि पहले जंगली पौधों को उखाड़कर उन्हें गट्ठरों में बाँध दो ताकि उन्हें जला दिया जाए, उसके बाद तुम गेहूँ को मेरे गोदाम में जमा करो।’”+ 31  उसने लोगों को एक और मिसाल दी, “स्वर्ग का राज राई के दाने की तरह है, जिसे एक आदमी ने लेकर अपने खेत में बो दिया।+ 32  दरअसल वह बीजों में सबसे छोटा होता है, मगर जब वह उगता है तो सब्ज़ियों के पौधों में सबसे बड़ा हो जाता है और एक पेड़ बन जाता है। यहाँ तक कि आकाश के पंछी आकर उसकी डालियों पर बसेरा करते हैं।” 33  उसने उन्हें एक और मिसाल बतायी, “स्वर्ग का राज खमीर की तरह है, जिसे लेकर एक औरत ने करीब 10 किलो आटे में गूँध दिया, आखिर में सारा आटा खमीरा हो गया।”+ 34  यीशु ने भीड़ को ये सारी बातें मिसालें देकर बतायीं। वाकई, वह बगैर मिसाल के उनसे बात नहीं करता था+ 35  ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्‍ता से कहलवायी गयी थी, “मैं मिसालें देकर सिखाऊँगा और वे बातें बताऊँगा जो शुरूआत से छिपी हुई हैं।”+ 36  इसके बाद यीशु भीड़ को विदा करके घर में गया। उसके चेले उसके पास आकर कहने लगे, “हमें खेत के जंगली पौधों की मिसाल का मतलब समझा।” 37  उसने कहा, “बढ़िया बीज बोनेवाला, इंसान का बेटा है। 38  खेत, दुनिया है।+ बढ़िया बीज, राज के बेटे हैं। मगर जंगली पौधों के बीज, शैतान* के बेटे हैं+ 39  और जिस दुश्‍मन ने इन्हें बोया है, वह शैतान है। कटाई, दुनिया की व्यवस्था का आखिरी वक्‍त है और कटाई करनेवाले स्वर्गदूत हैं। 40  इसलिए ठीक जैसे जंगली दाने के पौधों को उखाड़कर आग में जला दिया जाता है, वैसे ही इस दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त में होगा।+ 41  इंसान का बेटा अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा और वे उसके राज से उन सब लोगों को इकट्ठा करेंगे, जो दूसरों को पाप की तरफ ले जाते हैं* और उन्हें भी जो दुष्ट काम करते हैं। 42  स्वर्गदूत उन्हें आग की भट्ठी में झोंक देंगे,+ जहाँ वे रोएँगे और दाँत पीसेंगे। 43  उस वक्‍त नेक जन अपने पिता के राज में सूरज की तरह तेज़ चमकेंगे।+ कान लगाकर सुनो कि मैं क्या कह रहा हूँ। 44  स्वर्ग का राज ज़मीन में छिपे खज़ाने की तरह है जो एक आदमी को मिलता है। वह इसे दोबारा वहीं छिपा देता है और खुशी के मारे जाकर अपना सबकुछ बेच देता है और उस ज़मीन को खरीद लेता है।+ 45  इसके अलावा, स्वर्ग का राज एक ऐसे व्यापारी की तरह है, जो बेहतरीन किस्म के मोतियों की तलाश में घूमता है। 46  और जब उसे एक बेशकीमती मोती मिला, तो उसने जाकर फौरन अपना सबकुछ बेच दिया और वह मोती खरीद लिया।+ 47  साथ ही, स्वर्ग का राज एक बड़े जाल की तरह है, जिसे समुंदर में डाला गया और जिसने हर किस्म की मछलियाँ समेट लीं। 48  जब जाल भर गया तो वे उसे खींचकर किनारे पर लाए और बैठकर अच्छी मछलियों+ को बरतनों में इकट्ठा किया, जबकि बेकार मछलियों+ को उन्होंने फेंक दिया। 49  इस दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त में भी ऐसा ही होगा:+ स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे। 50  और दुष्टों को आग की भट्ठी में डाल देंगे, जहाँ वे रोएँगे और दाँत पीसेंगे। 51  क्या तुम इन सब बातों के मायने समझे?” उन्होंने कहा, “हाँ।” 52  उसने उनसे कहा, “अगर ऐसा है, तो लोगों को सिखानेवाला हर उपदेशक जिसे स्वर्ग के राज के बारे में सिखाया गया है, घर के उस मालिक की तरह है जो अपने खज़ाने से नयी और पुरानी चीज़ें बाहर लाता है।” 53  ये मिसालें बताने के बाद यीशु वहाँ से चला गया। 54  वह अपने इलाके में आया जहाँ वह पला-बढ़ा था।+ वह सभा-घर में लोगों को सिखाने लगा। वे उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए और कहने लगे, “इस आदमी को ऐसी बुद्धि कहाँ से मिली और यह ऐसे शक्‍तिशाली काम कैसे कर पा रहा है?+ 55  क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं?+ क्या इसकी माँ का नाम मरियम नहीं और इसके भाई याकूब, यूसुफ, शमौन और यहूदा नहीं?+ 56  और इसकी बहनें भी क्या हमारे बीच नहीं रहतीं? तो फिर, इस आदमी को ये सारी बातें कहाँ से आ गयीं?”+ 57  इसलिए उन्होंने उस पर यकीन नहीं किया।+ मगर यीशु ने उनसे कहा, “एक भविष्यवक्‍ता का हर कहीं आदर किया जाता है, सिर्फ उसके अपने इलाके और घर में नहीं किया जाता।”+ 58  उनके विश्‍वास की कमी की वजह से उसने वहाँ ज़्यादा चमत्कार नहीं किए।

कई फुटनोट

या “पवित्र रहस्यों को समझने की इजाज़त।”
शा., “मन मोटा किया गया है (या मन पर चरबी छा गयी है)।”
या “मगर बेमन से।”
शा., “वह दुष्ट।”
शा., “तो वह ठोकर खाता है।”
या “अमीर बनने का जुनून (या अमीर बनने का सुख, जो बस धोखा है)।”
या शायद, “वह इंसान” यानी ‘जो वचन सुनता है।’
शा., “उस दुष्ट।”
शा., “जो चीज़ें ठोकर खिलाने की वजह बनती हैं।”

अध्ययन नोट

बैठ गया: यहूदी धर्म के शिक्षकों का दस्तूर।​—मत 5:1, 2.

किनारे पर: कफरनहूम के पास गलील झील के किनारे एक ऐसी जगह थी, जो घोड़े की नाल के आकार की थी और उसके आस-पास की ज़मीन ऊपर उठी हुई थी। इन बातों की वजह से वहाँ आवाज़ दूर-दूर तक सुनायी देती थी। इसलिए जब यीशु ने नाव पर से बात की तो सामने खड़ी बड़ी भीड़ को उसकी आवाज़ साफ सुनायी दी होगी।

मिसालें: या “नीति-कथाएँ।” यूनानी शब्द पैराबोले का शाब्दिक मतलब है, “के पास (या साथ-साथ) रखना।” इस शब्द का मतलब एक नीति-कथा, नीतिवचन या मिसाल भी हो सकता है। यीशु अकसर किसी बात को समझाने के लिए एक चीज़ को उससे मिलती-जुलती दूसरी चीज़ ‘के पास रखता’ यानी उससे तुलना करता था। (मर 4:30) उसकी मिसालें छोटी होती थीं और अकसर काल्पनिक कहानियाँ होती थीं, जिनसे कोई नैतिक शिक्षा या परमेश्‍वर के बारे में सच्चाई सीखने को मिलती थी।

देखो!: मत 1:23 का अध्ययन नोट देखें।

ज़मीन . . . मिट्टी के नीचे चट्टान: इसके मिलते-जुलते ब्यौरे लूका 8:6 में लिखा है कि कुछ बीज “चट्टानी ज़मीन” पर गिरे। ऐसी ज़मीन पर गिरे बीजों की जड़ों को ज़रूरी नमी नहीं मिलती थी क्योंकि उनकी जड़ें गहराई तक नहीं पहुँच पाती थीं।

काँटों में: ज़ाहिर है कि यीशु यहाँ कँटीली झाड़ियों की नहीं बल्कि जंगली पौधों की बात कर रहा था, जिन्हें जुते हुए खेत से उठाकर फेंका नहीं गया था। ये पौधे बढ़कर, बोए गए नए बीजों को दबा देते थे।

ज़माने: या “दुनिया की व्यवस्था।” यूनानी शब्द आयॉन का यह भी मतलब हो सकता है, किसी दौर के हालात या कुछ खास बातें जो उस दौर या ज़माने को दूसरे दौर या ज़माने से अलग दिखाती हैं। यहाँ यह शब्द जीवन की चिंताओं और समस्याओं के साथ इस्तेमाल हुआ है, जो सिर्फ इस मौजूदा दुनिया में ज़िंदगी का हिस्सा हैं।​—शब्दावली में “दुनिया की व्यवस्था या व्यवस्थाएँ” देखें।

जंगली पौधे: आम तौर पर माना जाता है कि यह रोएँदार मोचनी घास (लोलियम टेमुलेंटम) है जो घास प्रजाति का पौधा है। यह ज़हरीला पौधा जब बढ़ रहा होता है तो बिलकुल गेहूँ के पौधे जैसा दिखता है।

बीज बोकर चला गया: प्राचीन मध्य पूर्व में दुश्‍मनों का ऐसा करना आम था।

उनके साथ गेहूँ भी उखाड़ दो: जंगली पौधों की जड़ें गेहूँ के पौधों की जड़ों में उलझ जाती हैं। इसलिए जंगली पौधे उखाड़ने से गेहूँ के पौधे भी उखड़ सकते हैं।

जंगली पौधों को उखाड़कर: जब रोएँदार मोचनी घास का पौधा (मत 13:25 का अध्ययन नोट देखें) बड़ा हो जाता है तो यह गेहूँ के पौधे से अलग दिखता है।

राई के दाने: इसराएल के जंगलों में कई किस्म के राई (सरसों) के पौधे पाए जाते हैं। ज़्यादातर काली सरसों (ब्रैसिका नाइग्रा) उगायी जाती है। इसका बीज काफी छोटा होता है, 1-1.6 मि.मी. (0.039 से 0.063 इंच) व्यास और वज़न 1 मि.ग्रा., लेकिन इसका पौधा बड़ा होकर पेड़ जैसा दिखने लगता है। कुछ किस्म की सरसों के पौधे तो 15 फुट (4.5 मी.) तक लंबे होते हैं।

बीजों में सबसे छोटा: प्राचीन यहूदी लेखों में छोटी-से-छोटी माप बताने के लिए राई का दाना अलंकार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। हालाँकि आज इससे भी छोटे बीज पाए जाते हैं, लेकिन ज़ाहिर है कि यीशु के दिनों में यही सबसे छोटा बीज था जिसकी गलील में खेती की जाती थी।

खमीर: यानी पुराने आटे की बची हुई लोई। इसे नए आटे में मिला दिया जाता था ताकि वह फूल सके। यीशु यहाँ रोटी बनाने की आम प्रक्रिया की बात कर रहा था। हालाँकि बाइबल में अकसर खमीर को पाप और भ्रष्टता की निशानी बताया गया है (मत 16:6 का अध्ययन नोट देखें), लेकिन हमेशा इसका यही मतलब नहीं होता (लैव 7:11-15)। ज़ाहिर है कि इस आयत में आटे का खमीरा होना किसी अच्छी चीज़ के फैलने या बढ़ने को दर्शाता है।

करीब 10 किलो: शा., “तीन सआ माप।” एक सआ 7.33 ली. के बराबर था।​—शब्दावली में “सआ” और अति. ख14 देखें।

ताकि यह बात पूरी हो जो भविष्यवक्‍ता से कहलवायी गयी थी: यहाँ भज 78:2 की बात लिखी है। भजन 78 के लेखक (जिसे यहाँ “भविष्यवक्‍ता” कहा गया है) ने इसमें मिसालों के ज़रिए यह इतिहास बताया कि परमेश्‍वर इसराएल राष्ट्र के साथ कैसे पेश आया। उसी तरह यीशु ने अपने चेलों और भीड़ को सिखाने के लिए जो मिसालें दीं उनमें बहुत-से अलंकार इस्तेमाल किए।​—मत 1:22 का अध्ययन नोट देखें।

शुरूआत से: या शायद, “दुनिया की शुरूआत से।” ज़्यादातर प्राचीन हस्तलिपियों में सिर्फ “शुरूआत से” लिखा गया है। मगर कुछ प्राचीन हस्तलिपियों में “दुनिया” का यूनानी शब्द जोड़कर यह लिखा गया है, “दुनिया की शुरूआत से।”​—मत 25:34 के अध्ययन नोट से तुलना करें।

इंसान का बेटा: मत 8:20 का अध्ययन नोट देखें।

दुनिया: यानी दुनिया के लोग।

दुनिया की व्यवस्था: या “ज़माने।”​—मत 13:22; 24:3 के अध्ययन नोट और शब्दावली में “दुनिया की व्यवस्था का आखिरी वक्‍त”; “दुनिया की व्यवस्था या व्यवस्थाएँ” देखें।

आखिरी वक्‍त: इनका यूनानी शब्द सिनटीलीया आगे दी आयतों में भी इस्तेमाल हुआ है: मत 13:40, 49; 24:3; 28:20; इब्र 9:26.​—मत 24:3 का अध्ययन नोट और शब्दावली में “दुनिया की व्यवस्था का आखिरी वक्‍त” देखें।

दुष्ट काम: मत 24:12 का अध्ययन नोट देखें।

दाँत पीसेंगे: मत 8:12 का अध्ययन नोट देखें।

सबकुछ: हालाँकि एक प्राचीन हस्तलिपि में यूनानी शब्द पैनटा (सब; सबकुछ) इस आयत से हटा दिया गया है, लेकिन कई प्राचीन हस्तलिपियों और उसके बाद की हस्तलिपियों में यह शब्द पाया जाता है।

मोती: बाइबल के ज़माने में बेहतरीन किस्म के मोती लाल सागर, फारस की खाड़ी और हिंद महासागर से निकाले जाते थे। इससे पता चलता है कि यीशु ने क्यों एक ऐसे व्यापारी की बात की, जो बेशकीमती मोती की तलाश में दूर सफर करता है और काफी मेहनत करता है।

बेकार मछलियों: शायद ऐसी मछलियाँ जिनके पंख और छिलके नहीं होते। मूसा के कानून के मुताबिक, इन्हें अशुद्ध माना जाता था और इन्हें खाने की इजाज़त नहीं थी। या शायद यहाँ ऐसी मछलियों की बात की गयी हो जो खाने लायक नहीं थीं।​—लैव 11:9-12; व्य 14:9, 10.

इस दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त: मत 13:39; 24:3 के अध्ययन नोट और शब्दावली में “दुनिया की व्यवस्था का आखिरी वक्‍त”; “दुनिया की व्यवस्था या व्यवस्थाएँ” देखें।

लोगों को सिखानेवाला हर उपदेशक: या “ज्ञानी।” यूनानी शब्द ग्रैमैटियस जब यहूदी शिक्षकों के लिए इस्तेमाल हुआ, जिन्हें कानून का अच्छा ज्ञान था, तो उसका अनुवाद “शास्त्री” किया गया है। लेकिन यहाँ यह शब्द यीशु के चेलों के लिए इस्तेमाल हुआ है जिन्हें लोगों को सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया था।

अपने इलाके: शा., “अपने पिता की जगह,” यानी नासरत। यीशु का परिवार यहीं का रहनेवाला था।

बढ़ई का बेटा: “बढ़ई” का यूनानी शब्द टीक्टॉन का आम तौर पर मतलब है, किसी भी तरह का कारीगर या कुछ बनानेवाला। लेकिन जब यह शब्द लकड़ी का काम करनेवाले के लिए इस्तेमाल हुआ तो इसका मतलब ऐसा कारीगर हो सकता है जो मकान खड़ा करता है, मेज़-कुर्सी या लकड़ी का कोई दूसरा सामान बनाता है। दूसरी सदी के ईसाई धर्म के समर्थक जस्टिन मार्टर ने लिखा कि यीशु “जब लोगों के बीच था तब वह एक बढ़ई था और हल और जूए बनाता था।” प्राचीन समय की भाषाओं में जो बाइबल अनुवाद किए गए उनसे भी पता चलता है कि शब्द टीक्टॉन का मतलब है, लकड़ी का काम करनेवाला। यीशु “बढ़ई का बेटा” और “बढ़ई,” दोनों कहलाता था। (मर 6:3) ज़ाहिर है कि उसने अपने दत्तक पिता यूसुफ से बढ़ई का काम सीखा होगा। इस तरह का काम एक लड़के को 12-15 साल की उम्र से ही सिखाना शुरू किया जाता था और कई साल तक सिखाया जाता था।

भाई: बाइबल में यूनानी शब्द अदेल्फोस ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल हो सकता है, जो एक ही परमेश्‍वर की उपासना करते हैं। मगर यहाँ यह शब्द यीशु के भाइयों के लिए इस्तेमाल हुआ है जो यूसुफ और मरियम के बेटे थे। कुछ लोगों का मानना है कि यीशु के जन्म के बाद मरियम कुँवारी रही, इसलिए वे दावा करते हैं कि यहाँ शब्द अदेल्फोस चचेरे, फुफेरे, ममेरे या मौसेरे भाइयों के लिए इस्तेमाल हुआ है। लेकिन ऐसे भाइयों के लिए मसीही यूनानी शास्त्र में एक अलग शब्द इस्तेमाल हुआ है (कुल 4:10 में यूनानी शब्द अनेपसियोस)। इसके अलावा, लूक 21:16 में लूका ने यूनानी शब्द अदेल्फोस और सीगजीनेस का बहुवचन इस्तेमाल किया (जिनका अनुवाद है: “भाई” और “रिश्‍तेदार”)। इन उदाहरणों से पता चलता है कि मसीही यूनानी शास्त्र में परिवार से जुड़ा रिश्‍ता बताने के लिए यूँ ही कोई शब्द इस्तेमाल नहीं कर लिया गया।

याकूब: ज़ाहिर है कि यीशु का यह भाई वही याकूब है जिसका ज़िक्र प्रेष 12:17 और गल 1:19 में किया गया है और जिसने अपने नाम से बाइबल की एक किताब लिखी।​—याकू 1:1.

यहूदा: ज़ाहिर है कि यीशु का यह भाई वही यहूदा है (यूनानी में इयूदस) जिसने अपने नाम से बाइबल की एक किताब लिखी।​—यहू 1.

तसवीर और ऑडियो-वीडियो

कफरनहूम के पास गलील झील
कफरनहूम के पास गलील झील

यीशु के दिनों से अब तक गलील झील के पानी और उसके आस-पास के इलाके में काफी बदलाव आया है। लेकिन शायद इसी जगह पर यीशु ने नाव पर से एक भीड़ को सिखाया था। उसकी आवाज़ पानी की सतह के ऊपर से दूर-दूर तक साफ सुनायी दी होगी।

बीज बोने का तरीका
बीज बोने का तरीका

बाइबल के ज़माने में कई तरह से बीज बोया जाता था। बीज बोनेवाला शायद बीज से भरा एक थैला रखता था, जो उसके कंधे से लटका रहता था और कमर से भी बंधा रहता था। कुछ लोग बीज रखने के लिए अपने ओढ़ने के एक हिस्से को थैले जैसा बना लेते थे। फिर वे अपना हाथ घुमाकर बीज छितराते थे। खेतों के चारों ओर मेड़ होती थी, इसलिए बीज बोनेवाले को यह ध्यान रखना होता था कि बीज अच्छी ज़मीन पर ही गिरें। फिर बीज को जल्द-से-जल्द ढक दिया जाता था ताकि चिड़ियाँ उसे चुग न लें।

मसाडा में प्राचीन गोदामों के खंडहर
मसाडा में प्राचीन गोदामों के खंडहर

गोदाम पूरे इसराएल के अलग-अलग इलाकों में बने थे और इनमें दाँवा हुआ अनाज भरा जाता था। कुछ गोदामों में तेल और दाख-मदिरा भी रखी जाती थी और कुछ में तो कीमती धातु या पत्थर भी रखे जाते थे।

कटाई करनेवाले
कटाई करनेवाले

बाइबल के ज़माने में कटाई करनेवाले कभी-कभी अनाज के पौधे बस ज़मीन से उखाड़ लेते थे। लेकिन आम तौर पर वे पौधों को हँसिए से काटते थे। (व्य 16:9; मर 4:29) फसल की कटाई एक सामुदायिक काम होता था, इसलिए कई लोग मिलकर एक खेत की फसल काटते थे। (रूत 2:3; 2रा 4:18) राजा सुलैमान, भविष्यवक्‍ता होशे और प्रेषित पौलुस जैसे बाइबल के कई लेखकों ने अहम सच्चाइयाँ बताने के लिए इसकी मिसाल दी। (नीत 22:8; हो 8:7; गल 6:7-9) यीशु ने भी इस जाने-पहचाने काम की मिसाल देकर बताया कि उसके चेले और स्वर्गदूत, चेला बनाने के काम में क्या भूमिका निभाएँगे।​—मत 13:24-30, 39; यूह 4:35-38.

राई का दाना
राई का दाना

गलील के किसान कई तरह के बीज बोते थे और उनकी फसल काटते थे। ज़ाहिर है कि इनमें राई (या सरसों) का दाना सबसे छोटा माना जाता था। प्राचीन समय के यहूदी लेखनों में छोटी-से-छोटी माप बताने के लिए राई का दाना अलंकार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।

एक बड़ा जाल खींचते मछुवारे
एक बड़ा जाल खींचते मछुवारे

मुमकिन है कि यीशु के दिनों में बड़े जाल अलसी के रेशों से बनाए जाते थे। कुछ लेखों के मुताबिक, बड़ा जाल करीब 1,000 फुट (300 मी.) लंबा होता था। उसके निचले किनारे पर कुछ वज़न बँधा होता था और ऊपरी किनारे पर कुछ हलकी चीज़ें ताकि वह पानी में न डूबे। मछुवारे जाल को नाव पर से पानी में डालते थे। कभी-कभी जाल के दो सिरों पर लंबी-लंबी रस्सियाँ बँधी होती थीं जिनसे कई आदमी जाल को धीरे-धीरे किनारे पर खींचते थे। इससे सामने पड़ी हर चीज़ उसमें फँस जाती थी।