यहेजकेल 35:1-15

35  यहोवा का संदेश एक बार फिर मेरे पास पहुँचा। उसने मुझसे कहा,  “इंसान के बेटे, सेईर के पहाड़ी प्रदेश+ की तरफ मुँह कर और उसके खिलाफ भविष्यवाणी कर।+  उससे कहना, ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “हे सेईर के पहाड़ी प्रदेश, मैं तेरे खिलाफ हूँ। मैं अपना हाथ तेरे खिलाफ बढ़ाऊँगा और तुझे उजाड़कर वीराना बना दूँगा।+  मैं तेरे शहरों को खंडहर बना दूँगा और तू बिलकुल वीरान हो जाएगा+ और तुझे जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।  क्योंकि तूने हमेशा इसराएलियों से दुश्‍मनी की है+ और जब वे मुसीबत में थे और उन्हें सज़ा देकर उनका अंत करने का समय आया, तब तूने उन्हें पकड़कर तलवार के हवाले कर दिया था।”’+  सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘इसलिए मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, मैंने तेरी मौत तय कर दी है और मौत तेरा पीछा नहीं छोड़ेगी।+ तूने जिन लोगों से नफरत की थी उनका तूने खून बहा दिया था। इसलिए तेरा भी खून बहा दिया जाएगा।+  मैं सेईर के पहाड़ी प्रदेश को उजाड़कर वीराना बना दूँगा+ और वहाँ से गुज़रनेवाले और लौटनेवाले हर किसी को नाश कर दूँगा।  मैं उसके पहाड़ों को मारे गए लोगों की लाशों से भर दूँगा। तेरी पहाड़ियों पर और घाटियों और नदियों में भी तलवार से मारे गए लोगों की लाशें पड़ी रहेंगी।  मैं तुझे हमेशा के लिए उजाड़ दूँगा और तेरे शहर फिर कभी आबाद नहीं किए जाएँगे+ और तुझे जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’ 10  हालाँकि मैं यहोवा खुद उन दोनों देशों में मौजूद था, फिर भी तूने कहा, ‘ये दोनों राष्ट्र और ये दोनों देश मेरे हो जाएँगे, इन दोनों पर हमारा कब्ज़ा हो जाएगा।’+ 11  इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, जिस तरह तूने उनसे नफरत की, उन पर गुस्सा उतारा और उनसे जलन की, उसी तरह मैं भी तेरे साथ पेश आऊँगा।+ जब मैं तेरा न्याय करूँगा तो उनके बीच खुद को प्रकट करूँगा। 12  तब तुझे जानना होगा कि मुझ यहोवा ने वह सारी अपमान की बातें सुनी हैं जो तूने इसराएल के पहाड़ों के बारे में कही थीं। तूने कहा था, “उन्हें उजाड़ दिया गया है और हमें दे दिया गया है ताकि हम उन्हें खा जाएँ।” 13  तूने घमंड से भरकर मेरे खिलाफ बहुत-सी बातें की थीं।+ मैंने तेरी एक-एक बात सुनी है।’ 14  सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘जब मैं तुझे उजाड़कर वीराना बना दूँगा तब सारी धरती खुशियाँ मनाएगी। 15  जब इसराएल के घराने की विरासत उजाड़ दी गयी थी तब तूने जश्‍न मनाया था। अब मैं भी तेरा वही हाल करूँगा।+ हे सेईर के पहाड़ी प्रदेश, हाँ, एदोम के पूरे इलाके, तुझे उजाड़कर खंडहर बना दिया जाएगा+ और उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’”

कई फुटनोट

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो