यहेजकेल 6:1-14

6  यहोवा का संदेश एक बार फिर मेरे पास पहुँचा। उसने मुझसे कहा,  “इंसान के बेटे, इसराएल के पहाड़ों की तरफ मुँह करना और उनके खिलाफ भविष्यवाणी करना।  तू उनसे कहना, ‘इसराएल के पहाड़ो, सारे जहान के मालिक यहोवा का यह संदेश सुनो: सारे जहान का मालिक यहोवा पहाड़ों, पहाड़ियों, नदियों और घाटियों से कहता है, “देखो! मैं तुम पर एक तलवार चलवाऊँगा और तुम्हारी ऊँची जगह नाश कर दूँगा।  तुम्हारी वेदियाँ ढा दी जाएँगी, धूप-स्तंभ टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे+ और तुम्हारे जिन लोगों को मार डाला जाएगा उनकी लाशें मैं तुम्हारी घिनौनी मूरतों* के सामने फेंक दूँगा।+  मैं इसराएल के लोगों की लाशें उन्हीं की घिनौनी मूरतों के सामने फेंक दूँगा और तुम्हारी हड्डियाँ तुम्हारी वेदियों के चारों तरफ बिखरा दूँगा।+  तुम जहाँ-जहाँ रहते हो, वहाँ के सभी शहर नाश कर दिए जाएँगे,+ ऊँची जगह ढा दी जाएँगी और उजाड़ पड़ी रहेंगी।+ तुम्हारी वेदियाँ ढा दी जाएँगी और चूर-चूर कर दी जाएँगी। तुम्हारी घिनौनी मूरतें नष्ट कर दी जाएँगी, तुम्हारे धूप-स्तंभ तोड़ दिए जाएँगे और तुम्हारे हाथ की बनायी हुई चीज़ें मिटा दी जाएँगी।  तुम्हारे बीच मारे गए लोगों का ढेर लग जाएगा।+ तब तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।+  मगर मैं तुममें से कुछ लोगों को ज़िंदा छोड़ दूँगा। जब तुम दूसरे देशों में तितर-बितर किए जाओगे तो तुममें से कुछ लोग तलवार से बच जाएँगे।+  तुम्हारे ये बचे हुए लोग जब उन देशों में बंदी बनकर रहेंगे तो वहाँ मुझे याद करेंगे।+ उन्हें एहसास होगा कि जब उनका मन विश्‍वासघाती* होकर मुझसे फिर गया और वे वासना-भरी नज़रों से* घिनौनी मूरतों के पीछे गए,+ तो उन्होंने किस कदर मेरा दिल दुखाया था।+ वे उन सारे बुरे और घिनौने कामों से घिन करेंगे जो उन्होंने किए थे और शर्मिंदा महसूस करेंगे।+ 10  उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ और मैंने उन पर यह कहर ढाने की जो धमकियाँ दी थीं वे बेकार ही नहीं दी थीं।”’+ 11  सारे जहान के मालिक यहोवा ने मुझसे कहा, ‘तू मारे दुख के अपनी हथेलियाँ पीटना और अपने पैर पटकना और इसराएल के घराने ने जितने भी नीच और घिनौने काम किए हैं, उनके लिए मातम मनाना क्योंकि वे तलवार, अकाल और महामारी से मार डाले जाएँगे।+ 12  जो दूर है वह महामारी से मरेगा, जो पास है वह तलवार से मार डाला जाएगा और जो इन दोनों की मार से बच जाता है वह अकाल से मरेगा। मैं उन पर अपना गुस्सा उतारकर ही दम लूँगा।+ 13  जिन लोगों को मार डाला जाएगा उनकी लाशें उनकी घिनौनी मूरतों के पास, उनकी वेदियों के चारों तरफ,+ हर ऊँची पहाड़ी पर, सभी पहाड़ों की चोटियों पर, हर घने पेड़ के नीचे और बड़े-बड़े पेड़ों की डालियों के नीचे पड़ी रहेंगी, जहाँ वे अपनी घिनौनी मूरतों को खुश करने के लिए सुगंधित बलिदान चढ़ाया करते थे।*+ तब तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।+ 14  मैं अपना हाथ बढ़ाकर उन्हें सज़ा दूँगा और पूरे देश को वीरान बना दूँगा। मैं उनकी सारी बस्तियाँ उजाड़ दूँगा और वे दिबला के पासवाले वीराने से भी ज़्यादा वीरान हो जाएँगी। तब उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।’”

कई फुटनोट

इनका इब्रानी शब्द शायद “मल” के लिए इस्तेमाल होनेवाले शब्द से संबंध रखता है और यह बताने के लिए इस्तेमाल होता है कि किसी चीज़ से कितनी घिन की जा रही है।
या “अनैतिक होकर।”
या “अनैतिक; नीच।”
या “मनभावनी सुगंध चढ़ाते थे।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो