यिर्मयाह 45:1-5

45  योशियाह के बेटे और यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज के चौथे साल,+ भविष्यवक्‍ता यिर्मयाह ने नेरियाह के बेटे बारूक+ को यह संदेश सुनाया और बारूक ने वही संदेश शब्द-ब-शब्द लिखा:+  “बारूक, तेरे बारे में इसराएल का परमेश्‍वर यहोवा कहता है,  ‘तू कहता है, “हाय! मेरे साथ यह क्या हुआ। यहोवा ने मेरा दर्द बढ़ा दिया है! मैं कराहते-कराहते पस्त हो गया हूँ, मुझे कहीं चैन नहीं।”’  तू उससे कहना, ‘यहोवा कहता है, “देख! इस पूरे देश को जिसे मैंने बनाया है ढा रहा हूँ, जिसे मैंने लगाया है जड़ से उखाड़ रहा हूँ।+  मगर तू बड़ी-बड़ी चीज़ों की ख्वाहिश* कर रहा है। ऐसी ख्वाहिश करना बंद कर।”’ ‘क्योंकि मैं सब इंसानों पर एक विपत्ति लानेवाला हूँ।+ तू जहाँ कहीं जाएगा, मैं तेरी जान सलामत रखूँगा।’* यहोवा का यह ऐलान है।”+

कई फुटनोट

या “उम्मीद।”
शा., “लूट में तुझे अपनी जान मिलेगी।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो