होशे 3:1-5

3  फिर यहोवा ने मुझसे कहा, “जा, उस औरत से फिर से प्यार कर, जिसे कोई और प्यार करता है और जो व्यभिचार करती है,+ ठीक जैसे यहोवा भी इसराएल के लोगों से प्यार करता है+ इसके बावजूद कि वे दूसरे देवताओं की तरफ मुड़ जाते हैं+ और किशमिश की टिकियाँ* बहुत पसंद करते हैं।”  इसलिए मैंने चाँदी के 15 टुकड़े और डेढ़ होमेर* जौ देकर उस औरत को खरीद लिया।  फिर मैंने उससे कहा, “तू कई दिनों के लिए मेरी बनकर रहेगी। तू वेश्‍या का काम मत करना और पराए आदमी के साथ संबंध मत रखना और मैं भी तेरे साथ संबंध नहीं रखूँगा।”  ऐसा इसलिए है क्योंकि एक लंबे अरसे* तक इसराएल के लोगों पर कोई राजा और हाकिम नहीं होगा,+ उनके यहाँ कोई बलिदान, पूजा-स्तंभ, एपोद या कुल देवताओं की मूरतें नहीं होंगी।+  बाद में इसराएल के लोग लौट आएँगे और अपने परमेश्‍वर यहोवा और अपने राजा दाविद की खोज करेंगे+ और आखिरी दिनों में वे थर-थर काँपते हुए यहोवा के पास आएँगे ताकि वह उनके साथ भलाई करे।+

कई फुटनोट

यानी वे टिकियाँ जिनका झूठी उपासना में इस्तेमाल होता था।
एक होमेर 220 ली. के बराबर था। अति. ख14 देखें।
शा., “बहुत दिनों।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो