पहला इतिहास 5:1-26

5  इसराएल के पहलौठे रूबेन+ के बेटों के नाम नीचे दिए गए हैं। रूबेन पहलौठा था मगर क्योंकि उसने अपने पिता की सेज दूषित* कर दी थी,+ इसलिए उसका पहलौठे का हक इसराएल के बेटे यूसुफ के बेटों को दे दिया गया।+ रूबेन का नाम पहलौठे के हक के लिए वंशावली में नहीं लिखा गया।  हालाँकि यहूदा+ अपने भाइयों से ज़्यादा महान था और उसी के वंश से वह आया जो अगुवा होता,+ फिर भी पहलौठे का हक यूसुफ का था।  इसराएल के पहलौठे रूबेन के बेटे थे हानोक, पल्लू, हेसरोन और करमी।+  योएल के बेटे थे शमायाह, शमायाह का बेटा गोग, गोग का शिमी,  शिमी का मीका, मीका का रायाह, रायाह का बाल,  और बाल का बेटा बएराह था, जिसे अश्‍शूर का राजा तिलगत-पिलनेसेर+ बंदी बनाकर ले गया। बएराह, रूबेनियों का एक प्रधान था।  उनके घरानों की वंशावली के मुताबिक उसके भाई ये थे: यीएल जो प्रधान था, जकरयाह  और बेला जो अजाज का बेटा, शमा का पोता और योएल का परपोता था। बेला अरोएर+ में और दूर नबो और बालमोन+ तक रहता था।  वह पूरब में दूर उस जगह तक बस गया जहाँ से फरात नदी के पासवाला वीराना शुरू होता है+ क्योंकि गिलाद के इलाके में उनके मवेशियों की तादाद बहुत बढ़ गयी थी।+ 10  शाऊल के दिनों में उन्होंने हगरी लोगों से युद्ध किया और उन्हें हरा दिया। इसलिए वे गिलाद के पूरब के सारे इलाके में हगरी लोगों के तंबुओं में रहने लगे। 11  उनके पड़ोस में गाद के वंशज थे। वे बाशान प्रदेश में दूर सलका तक बसे हुए थे।+ 12  बाशान में योएल मुखिया था, उसके बाद शापाम था और यानै और शापात भी अगुवे थे। 13  उनके पिताओं के घरानों में उनके भाई थे मीकाएल, मशुल्लाम, शीबा, योरै, याकान, ज़िआ और एबेर। ये कुल मिलाकर सात थे। 14  ये अबीहैल के बेटे थे, अबीहैल हूरी का बेटा था, हूरी यारोह का, यारोह गिलाद का, गिलाद मीकाएल का, मीकाएल यशीशै का, यशीशै यहदो का और यहदो बूज का बेटा था। 15  उनके पिता के घराने का मुखिया अही था, जो अब्दीएल का बेटा और गूनी का पोता था। 16  वे गिलाद और बाशान में, उनके आस-पास के नगरों में और शारोन के सब चरागाहों में उनकी सरहदों तक रहते थे।+ 17  उन सभी का नाम यहूदा के राजा योताम+ और इसराएल के राजा यारोबाम*+ के दिनों में वंशावली में लिखा गया था। 18  रूबेनियों, गादियों और मनश्‍शे के आधे गोत्र की सेना में 44,760 वीर योद्धा थे जो ढालों, तलवारों और कमान से लैस रहते थे और युद्ध की तालीम पाए हुए थे। 19  उन्होंने हगरी लोगों से और यतूर, नापीश+ और नोदाब से युद्ध किया था।+ 20  उन्होंने युद्ध में परमेश्‍वर से मदद माँगी थी और परमेश्‍वर ने उनकी बिनती सुनकर उनकी मदद की क्योंकि उन्होंने उस पर भरोसा किया था।+ परमेश्‍वर ने हगरी लोगों और उनके साथवाले सभी लोगों को उनके हाथ में कर दिया। 21  उन्होंने उनके सभी जानवर हड़प लिए, 50,000 ऊँट, 2,50,000 भेड़ें और 2,000 गधे। साथ ही उनके 1,00,000 लोगों को बंदी बना लिया। 22  बहुत-से लोग मार डाले गए क्योंकि यह लड़ाई सच्चे परमेश्‍वर की ओर से थी।+ और वे बँधुआई के समय तक उनके इलाके में बसे रहे।+ 23  मनश्‍शे के आधे गोत्र के वंशज+ बाशान से बाल-हेरमोन तक के इलाके में और सनीर और हेरमोन पहाड़ के इलाके में रहते थे।+ उनकी आबादी बहुत ज़्यादा थी। 24  उनके पिताओं के घरानों के मुखिया ये थे: एपेर, यिशी, एलीएल, अजरीएल, यिर्मयाह, होदव्याह और यहदीएल। वे वीर योद्धा और मशहूर आदमी थे और अपने-अपने पिता के घराने के मुखिया थे। 25  मगर उन्होंने अपने पुरखों के परमेश्‍वर के साथ विश्‍वासघात किया और अपने इलाके के उन लोगों के देवताओं को पूजने* लगे+ जिन्हें परमेश्‍वर ने उनके सामने से मिटा दिया था। 26  इसलिए इसराएल के परमेश्‍वर ने अश्‍शूर के राजा पूल (यानी अश्‍शूर के राजा तिलगत-पिलनेसेर)+ के मन को उकसाया+ और पूल ने रूबेनियों, गादियों और मनश्‍शे के आधे गोत्र को बंदी बना लिया और उन्हें हलह, हाबोर, हारा और गोजान नदी तक ले गया।+ वे आज तक उन्हीं जगहों में रहते हैं।

कई फुटनोट

या “अशुद्ध।”
यानी यारोबाम द्वितीय।
या “के साथ वेश्‍याओं जैसी बदचलनी करने।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो