पहला इतिहास 6:1-81

6  लेवी के बेटे थे+ गेरशोन, कहात+ और मरारी।+  कहात के बेटे थे अमराम, यिसहार,+ हेब्रोन और उज्जीएल।+  अमराम के बच्चे* थे+ हारून,+ मूसा+ और मिरयम।+ हारून के बेटे थे नादाब, अबीहू,+ एलिआज़र+ और ईतामार।+  एलिआज़र का बेटा फिनेहास था+ और फिनेहास का बेटा अबीशू था।  अबीशू का बेटा बुक्की और बुक्की का बेटा उज्जी था।  उज्जी का बेटा जरहयाह और जरहयाह का बेटा मरायोत था।  मरायोत का बेटा अमरयाह और अमरयाह का बेटा अहीतूब+ था।  अहीतूब का बेटा सादोक+ और सादोक का बेटा अहीमास था।+  अहीमास का बेटा अजरयाह और अजरयाह का बेटा योहानान था। 10  योहानान का बेटा अजरयाह था। उसने यरूशलेम में सुलैमान के बनाए भवन में याजक के नाते सेवा की थी। 11  अजरयाह का बेटा अमरयाह और अमरयाह का बेटा अहीतूब था। 12  अहीतूब का बेटा सादोक+ और सादोक का बेटा शल्लूम था। 13  शल्लूम का बेटा हिलकियाह+ और हिलकियाह का बेटा अजरयाह था। 14  अजरयाह का बेटा सरायाह+ और सरायाह का बेटा यहोसादाक+ था। 15  यहोसादाक उस समय बँधुआई में चला गया जब यहोवा ने यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के हाथ बँधुआई में भेज दिया था। 16  लेवी के बेटे थे गेरशोम,* कहात और मरारी। 17  गेरशोम के बेटे थे लिबनी और शिमी।+ 18  कहात के बेटे थे अमराम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल।+ 19  मरारी के बेटे थे महली और मूशी। लेवियों के पुरखों से निकले घराने ये थे:+ 20  गेरशोम के वंशज थे+ उसका बेटा लिबनी, लिबनी का यहत, यहत का जिम्मा, 21  जिम्मा का योआह, योआह का इद्दो, इद्दो का जेरह और जेरह का बेटा यातरै। 22  कहात के बेटे* थे अम्मीनादाब, अम्मीनादाब का बेटा कोरह,+ कोरह के बेटे अस्सीर, 23  एलकाना और एब्यासाप,+ एब्यासाप का बेटा अस्सीर, 24  अस्सीर का ताहत, ताहत का उरीएल, उरीएल का उज्जियाह और उज्जियाह का बेटा शौल। 25  एलकाना के बेटे थे अमासै और अहीमोत। 26  एक और एलकाना के बेटे थे सोपै, सोपै का बेटा नहत, 27  नहत का एलीआब, एलीआब का यरोहाम और यरोहाम का बेटा एलकाना।+ 28  शमूएल+ के बेटे थे, पहलौठा योएल और दूसरा बेटा अबियाह।+ 29  मरारी के बेटे* थे महली,+ महली का बेटा लिबनी, लिबनी का शिमी, शिमी का उज्जाह, 30  उज्जाह का शिमा, शिमा का हग्गियाह और हग्गियाह का बेटा असायाह। 31  दाविद ने कुछ लेवियों को इसलिए चुना कि जब संदूक यहोवा के भवन में रखा जाए तो वहाँ वे गीत गाने का निर्देशन करें।+ 32  जब तक सुलैमान ने यरूशलेम में यहोवा का भवन नहीं बनाया+ तब तक भेंट के तंबू में वे गानों के लिए ज़िम्मेदार थे। उनके लिए जो नियम ठहराया गया था उसके मुताबिक वे सेवा करते थे।+ 33  उन आदमियों के नाम ये हैं जो अपने बेटों के साथ मिलकर यह सेवा करते थे: कहातियों में से हेमान+ गायक जो योएल+ का बेटा था, योएल शमूएल का, 34  शमूएल एलकाना+ का, एलकाना यरोहाम का, यरोहाम एलीएल का, एलीएल तोह का, 35  तोह ज़ूफ का, ज़ूफ एलकाना का, एलकाना महत का, महत अमासै का, 36  अमासै एलकाना का, एलकाना योएल का, योएल अजरयाह का, अजरयाह सपन्याह का, 37  सपन्याह ताहत का, ताहत अस्सीर का, अस्सीर एब्यासाप का, एब्यासाप कोरह का, 38  कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इसराएल का बेटा था। 39  हेमान का भाई आसाप+ उसके दायीं तरफ खड़ा रहता था। आसाप बेरेक्याह का बेटा था, बेरेक्याह शिमा का, 40  शिमा मीकाएल का, मीकाएल बासेयाह का, बासेयाह मल्कियाह का, 41  मल्कियाह एत्नी का, एत्नी जेरह का, जेरह अदायाह का, 42  अदायाह एतान का, एतान जिम्मा का, जिम्मा शिमी का, 43  शिमी यहत का, यहत गेरशोम का और गेरशोम लेवी का बेटा था। 44  उनके भाई यानी मरारी के वंशज+ हेमान के बायीं तरफ खड़े रहते थे। एतान+ जो कीशी का बेटा था, कीशी अब्दी का, अब्दी मल्लूक का, 45  मल्लूक हशब्याह का, हशब्याह अमज्याह का, अमज्याह हिलकियाह का, 46  हिलकियाह अमसी का, अमसी बानी का, बानी शेमेर का, 47  शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का और मरारी लेवी का बेटा था। 48  उनके दूसरे लेवी भाइयों को सच्चे परमेश्‍वर के भवन यानी पवित्र डेरे की सारी सेवाएँ करने के लिए ठहराया गया था।*+ 49  हारून और उसके बेटे+ होम-बलि की वेदी पर बलिदान चढ़ाते थे ताकि उसका धुआँ उठे,+ धूप की वेदी पर धूप जलाते थे+ और सबसे पवित्र चीज़ों से जुड़ी ज़िम्मेदारियाँ निभाते थे। वे इसराएल के लिए प्रायश्‍चित करते थे।+ इस तरह वे वह सारा काम करते थे जिसकी आज्ञा सच्चे परमेश्‍वर के सेवक मूसा ने दी थी। 50  हारून के वंशज ये थे:+ उसका बेटा एलिआज़र,+ एलिआज़र का बेटा फिनेहास, फिनेहास का अबीशू, 51  अबीशू का बुक्की, बुक्की का उज्जी, उज्जी का जरहयाह, 52  जरहयाह का मरायोत, मरायोत का अमरयाह, अमरयाह का अहीतूब,+ 53  अहीतूब का सादोक+ और सादोक का बेटा अहीमास। 54  वे अपने इलाके की इन जगहों में छावनियाँ* डालकर रहते थे: कहातियों के घराने में से हारून के वंशजों को, जिनके नाम पर पहली चिट्ठी निकली थी, 55  उन्होंने यहूदा के इलाके में से हेब्रोन+ और उसके आस-पास के चरागाह दिए। 56  मगर उन्होंने उस शहर का खेत और उसकी बस्तियाँ यपुन्‍ने के बेटे कालेब को दीं।+ 57  उन्होंने हारून के वंशजों को शरण नगर+ दिए,* यानी हेब्रोन।+ साथ ही उन्होंने लिब्ना+ और उसके चरागाह, यत्तीर,+ एश्‍तमोआ और उसके चरागाह,+ 58  हीलेन और उसके चरागाह, दबीर+ और उसके चरागाह, 59  आशान+ और उसके चरागाह और बेत-शेमेश+ और उसके चरागाह दिए। 60  बिन्यामीन गोत्र ने उन्हें गेबा+ और उसके चरागाह, आलेमेत और उसके चरागाह और अनातोत+ और उसके चरागाह दिए। उनके घरानों के कुल मिलाकर 13 शहर थे।+ 61  बाकी कहातियों को दस शहर दिए गए। ये शहर गोत्र के घराने के, आधे गोत्र के, मनश्‍शे के आधे गोत्र के इलाके से दिए गए।*+ 62  गेरशोमियों को उनके घरानों के हिसाब से 13 शहर दिए गए। ये शहर इस्साकार, आशेर और नप्ताली गोत्रों और बाशान में रहनेवाले मनश्‍शे गोत्र के इलाके से दिए गए।+ 63  मरारियों को उनके घरानों के हिसाब से चिट्ठी डालकर 12 शहर दिए गए। ये शहर रूबेन, गाद और जबूलून गोत्रों के इलाके से दिए गए।+ 64  इस तरह इसराएलियों ने लेवियों को ये शहर और उनके चरागाह दिए।+ 65  इनके अलावा उन्होंने चिट्ठी डालकर यहूदा, शिमोन और बिन्यामीन गोत्रों के इलाके से शहर दिए जिनका ज़िक्र उनके नाम से किया गया है। 66  कुछ कहाती घरानों को एप्रैम गोत्र के इलाके में से शहर मिले ताकि वे उनके इलाके हों।+ 67  उन्होंने उन्हें शरण नगर दिए* यानी एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में शेकेम+ और उसके चरागाह दिए, साथ ही गेजेर+ और उसके चरागाह, 68  योकमाम और उसके चरागाह, बेत-होरोन+ और उसके चरागाह, 69  अय्यालोन+ और उसके चरागाह और गत-रिम्मोन+ और उसके चरागाह। 70  उन्होंने कहातियों के बाकी घरानों को मनश्‍शे के आधे गोत्र के इलाके से आनेर और उसके चरागाह और बिलआम और उसके चरागाह दिए। 71  उन्होंने गेरशोमियों को मनश्‍शे के आधे गोत्र के घराने के इलाके से (बाशान का) गोलान+ और उसके चरागाह और अश्‍तारोत और उसके चरागाह दिए।+ 72  इस्साकार गोत्र के इलाके से केदेश और उसके चरागाह, दाबरात+ और उसके चरागाह,+ 73  रामोत और उसके चरागाह और आनेम और उसके चरागाह दिए। 74  आशेर गोत्र के इलाके से माशाल और उसके चरागाह, अब्दोन और उसके चरागाह,+ 75  हूकोक और उसके चरागाह और रहोब+ और उसके चरागाह दिए। 76  नप्ताली गोत्र के इलाके से (गलील+ का) केदेश+ और उसके चरागाह, हम्मोन और उसके चरागाह और किरयातैम और उसके चरागाह दिए। 77  उन्होंने बाकी मरारियों को जबूलून गोत्र के इलाके से रिम्मोनो और उसके चरागाह और ताबोर और उसके चरागाह दिए।+ 78  यरीहो के पास, यरदन प्रांत के पूरब में रहनेवाले रूबेन गोत्र के इलाके से बेसेर (जो वीराने में है) और उसके चरागाह, यहस+ और उसके चरागाह, 79  कदेमोत+ और उसके चरागाह और मेपात और उसके चरागाह दिए। 80  और गाद गोत्र के इलाके से (गिलाद का) रामोत और उसके चरागाह, महनैम+ और उसके चरागाह, 81  हेशबोन+ और उसके चरागाह और याजेर+ और उसके चरागाह दिए।

कई फुटनोट

शा., “बेटे।”
आय. 1 में इसका दूसरा नाम गेरशोन है।
या “वंशज।”
या “वंशज।”
शा., “दिया गया था।”
या “दीवारों से घिरी छावनियाँ।”
या शायद, “शरण नगर दिया।” यह बात यह 21:13 से मेल खाती है।
या “चिट्ठी डालकर दिए गए।”
या शायद, “शरण नगर दिया।” यह बात यह 21:21 से मेल खाती है।

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो