इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)

सवाल 19

बाइबल की किताबों में क्या जानकारी दी गयी है?

इब्रानी शास्त्र (“पुराना नियम”)

पहली 5 किताबें:

उत्पत्ति, निर्गमन, लैव्यव्यवस्था, गिनती, व्यवस्थाविवरण

सृष्टि से लेकर प्राचीन इसराएल राष्ट्र की शुरूआत तक का ब्यौरा

इतिहास की किताबें (12 किताबें):

यहोशू, न्यायियों, रूत

वादा किए गए देश में इसराएलियों के जाने के समय की और उसके बाद की घटनाएँ

1 और 2 शमूएल, 1 और 2 राजा, 1 और 2 इतिहास

यरूशलेम के नाश तक इसराएल राष्ट्र का इतिहास

एज्रा, नहेमायाह, एस्तेर

बैबिलोन की बँधुआई से लौटने के बाद, यहूदियों का इतिहास

कविता के रूप में लिखी किताबें (5 किताबें):

अय्यूब, भजन, नीतिवचन, सभोपदेशक, श्रेष्ठगीत

बुद्धि-भरी बातों और गीतों की किताबें

भविष्यवाणियों की किताबें (17 किताबें):

यशायाह, यिर्मयाह, विलापगीत, यहेजकेल, दानियेल, होशे, योएल, आमोस, ओबद्याह, योना, मीका, नहूम, हबक्कूक, सपन्याह, हाग्गै, जकरयाह, मलाकी

पहले से बताया गया था कि परमेश्‍वर के लोगों के साथ भविष्य में क्या होगा

मसीही यूनानी शास्त्र (“नया नियम”)

खुशखबरी की चार किताबें (4 किताबें):

मत्ती, मरकुस, लूका, यूहन्‍ना

यीशु की ज़िंदगी और सेवा का ब्यौरा

प्रेषितों के काम (1 किताब):

मसीही मंडली की शुरूआत और मिशनरी सेवा का इतिहास

चिट्ठियाँ (21 किताबें):

रोमियों, 1 और 2 कुरिंथियों, गलातियों, इफिसियों, फिलिप्पियों, कुलुस्सियों, 1 और 2 थिस्सलुनीकियों

अलग-अलग जगह की मसीही मंडलियों के नाम चिट्ठियाँ

1 और 2 तीमुथियुस, तीतुस, फिलेमोन

इन मसीहियों के नाम लिखी चिट्ठियाँ

इब्रानियों, याकूब, 1 और 2 पतरस, 1, 2 और 3 यूहन्‍ना, यहूदा

सभी मसीहियों को लिखी चिट्ठियाँ

प्रकाशितवाक्य (1 किताब):

प्रेषित यूहन्‍ना को दर्शन में दी गयी भविष्यवाणियाँ