इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)

सवाल 3

बाइबल कैसे लिखवायी गयी?

“मूसा ने वे सारी बातें लिख डालीं जो यहोवा ने उससे कही थीं।”

निर्गमन 24:4

“दानियेल ने बिस्तर पर लेटे एक सपना और कुछ दर्शन देखे। फिर उसने लिखा कि उसने क्या सपना देखा था। उसने जो-जो देखा, उसका पूरा ब्यौरा लिखा।”

दानियेल 7:1

“जब तुमने परमेश्‍वर का वचन हमसे सुना तो इसे इंसानों का नहीं बल्कि परमेश्‍वर का वचन समझकर स्वीकार किया, जैसा कि यह सचमुच है।”

1 थिस्सलुनीकियों 2:13

‘पूरा शास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से लिखा गया है और सिखाने के लिए फायदेमंद है।’

2 तीमुथियुस 3:16

“कोई भी भविष्यवाणी इंसान की मरज़ी से कभी नहीं हुई, बल्कि इंसान पवित्र शक्‍ति से उभारे जाकर परमेश्‍वर की तरफ से बोलते थे।”

2 पतरस 1:21