सवाल 3
बाइबल कैसे लिखवायी गयी?
“मूसा ने वे सारी बातें लिख डालीं जो यहोवा ने उससे कही थीं।”
“दानियेल ने बिस्तर पर लेटे एक सपना और कुछ दर्शन देखे। फिर उसने लिखा कि उसने क्या सपना देखा था। उसने जो-जो देखा, उसका पूरा ब्यौरा लिखा।”
“जब तुमने परमेश्वर का वचन हमसे सुना तो इसे इंसानों का नहीं बल्कि परमेश्वर का वचन समझकर स्वीकार किया, जैसा कि यह सचमुच है।”
‘पूरा शास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से लिखा गया है और सिखाने के लिए फायदेमंद है।’
“कोई भी भविष्यवाणी इंसान की मरज़ी से कभी नहीं हुई, बल्कि इंसान पवित्र शक्ति से उभारे जाकर परमेश्वर की तरफ से बोलते थे।”