इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)

सवाल 11

मरने पर क्या होता है?

“उसकी भी साँस निकल जाती है और वह मिट्टी में मिल जाता है, उसी दिन उसके सारे विचार मिट जाते हैं।”

भजन 146:4

‘जो ज़िंदा हैं वे जानते हैं कि वे मरेंगे, लेकिन मरे हुए कुछ नहीं जानते। तू जो भी करे उसे जी-जान से कर क्योंकि कब्र में जहाँ तू जानेवाला है वहाँ न कोई काम है, न सोच-विचार, न ज्ञान, न ही बुद्धि।’

सभोपदेशक 9:5, 10

‘यीशु ने कहा, “हमारा दोस्त लाज़र सो गया है, लेकिन मैं उसे जगाने वहाँ जा रहा हूँ।” दरअसल यीशु कह रहा था कि लाज़र मर गया है, मगर चेलों ने समझा कि यीशु सचमुच की नींद की बात कर रहा है। इसलिए यीशु ने उन्हें साफ-साफ बताया, “लाज़र मर चुका है।”’

यूहन्‍ना 11:11, 13, 14