प्रकाशितवाक्य 3:1-22
3 और सरदीस की मंडली के दूत को यह लिख: वह जिसके पास परमेश्वर की सात पवित्र शक्तियाँ हैं और सात तारे हैं, वह यह कहता है, ‘मैं तेरे काम जानता हूँ कि तू नाम के लिए तो ज़िंदा है, मगर है मरा हुआ।
2 इसलिए चौकन्ना हो जा और जो कुछ मरने पर था मगर बच गया है उसे मज़बूत कर, क्योंकि मैंने अपने परमेश्वर के सामने तेरे किसी भी काम को पूरा नहीं पाया है।
3 इसलिए, तू ने जो-जो पाया है और सुना है उसे हमेशा याद रख और उस पर चलता रह और पश्चाताप कर। बेशक, अगर तू जागेगा नहीं, तो मैं चोर की तरह आऊँगा और तुझे बिलकुल भी खबर नहीं होगी कि मैं किस वक्त आ खड़ा होऊँगा।
4 फिर भी, तुम्हारे बीच सरदीस में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने कपड़ों पर कलंक नहीं लगने दिया है और वे सफेद कपड़ों में मेरे साथ चलेंगे क्योंकि वे इस सम्मान के योग्य हैं।
5 जो जीत हासिल करता है उसे इसी तरह सफेद पोशाक से सजाया जाएगा। और मैं जीवन की किताब से उसका नाम कभी नहीं मिटाऊँगा, मगर मैं अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के सामने उसे* स्वीकार करूँगा।
6 कान लगाकर सुनो और समझने की कोशिश करो कि पवित्र शक्ति मंडलियों से क्या कहती है।’
7 और फिलदिलफिया की मंडली के दूत को यह लिख: वह जो पवित्र है, सच्चा है, जिसके पास दाविद की चाबी है। वह अपनी चाबी से दरवाज़े खोलता है ताकि कोई उन्हें बंद न करे और बंद करता है ताकि कोई उन्हें न खोले, वह यह कहता है,
8 ‘मैं तेरे काम जानता हूँ, (देख! मैंने तेरे सामने एक दरवाज़ा खोल रखा है, जिसे कोई बंद नहीं कर सकता) कि तेरे पास थोड़ी शक्ति है और तू ने मेरी आज्ञाएँ मानी हैं और मेरे नाम से इनकार नहीं किया है।
9 देख! जो शैतान के दल* के हैं और खुद को यहूदी कहते हैं मगर हैं नहीं बल्कि झूठ बोलते हैं, उन्हें मैं तेरे बस में कर दूँगा—देख! मैं उन्हें तेरे पास ले आऊँगा और उन्हें तेरे पैरों पर झुकाऊँगा और वे तुझे झुककर प्रणाम करेंगे, जिससे वे जान लेंगे कि मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
10 तू ने मेरे धीरज धरने की बात मानी है, इसलिए मैं परीक्षा की उस घड़ी में तुझे संभाले रहूँगा जो सारे जगत* पर आनेवाली है, जिससे कि धरती पर रहनेवाले सभी की परीक्षा हो।
11 मैं बहुत जल्द आ रहा हूँ। जो तेरे पास है उसे मज़बूती से थामे रह, ताकि कोई भी तुझसे तेरा ताज न छीन ले।
12 जो जीत हासिल करता है, उसे मैं अपने परमेश्वर के मंदिर में एक खंभा बनाऊँगा और कोई भी चीज़ उसे वहाँ से हिला न सकेगी। और मैं उस पर अपने परमेश्वर का नाम और स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतरनेवाली नगरी, यानी अपने परमेश्वर की नयी यरूशलेम का नाम और अपना नया नाम लिखूँगा।
13 कान लगाकर सुनो और समझने की कोशिश करो कि पवित्र शक्ति मंडलियों से क्या कहती है।’
14 और लौदीकिया की मंडली के दूत को यह लिख: वह जो आमीन है, वह विश्वासयोग्य और सच्चा गवाह, परमेश्वर की बनायी सृष्टि की शुरूआत है, वह यह कहता है,
15 ‘मैं तेरे काम जानता हूँ कि तू न तो ठंडा है न गर्म। काश कि तू ठंडा होता या फिर गर्म होता।
16 क्योंकि तू गुनगुना है और न तो गर्म है न ठंडा, इसलिए मैं तुझे अपने मुँह से उगलने पर हूँ।
17 क्योंकि तू कहता है: “मैं अमीर हूँ और मैंने बहुत दौलत हासिल की है और मुझे किसी चीज़ की कोई ज़रूरत नहीं,” मगर तू नहीं जानता कि तू कितना लाचार, बेहाल, गरीब, अंधा और नंगा है।
18 मैं तुझे सलाह देता हूँ कि तू मुझसे वह सोना खरीद ले जिसे आग में तपाकर खरा बनाया गया है, ताकि तू अमीर बन सके और ऐसी सफेद पोशाक भी खरीद ले जिसे तू पहन सके ताकि लोग तेरा नंगापन न देखें और तू शर्मिंदा न हो और अपनी आँखों में लगाने के लिए सुरमा भी खरीद ले ताकि तू देख सके।
19 जिनसे मैं गहरा लगाव रखता हूँ उन सभी को मैं ताड़ना और अनुशासन देता हूँ। इसलिए जोशीला बन और पश्चाताप कर।
20 देख! मैं दरवाज़े पर खड़ा खटखटा रहा हूँ। अगर कोई मेरी आवाज़ सुनकर दरवाज़ा खोलता है, तो मैं उसके घर में आऊँगा और उसके साथ शाम का खाना खाऊँगा और वह मेरे साथ खाएगा।
21 जो जीत हासिल करता है उसे मैं अपने साथ अपनी राजगद्दी पर बैठने की इजाज़त दूँगा, ठीक जैसे मेरे जीत हासिल करने पर मैं अपने पिता के साथ उसकी राजगद्दी पर बैठा था।
22 कान लगाकर सुनो और समझने की कोशिश करो कि पवित्र शक्ति मंडलियों से क्या कहती है।’ ”
कई फुटनोट
^ प्रका 3:10 या, “पूरी धरती पर जहाँ-जहाँ लोग बसे हुए हैं।”