भजन 125:1-5

  • यहोवा अपने लोगों की हिफाज़त करता है

    • “जैसे पहाड़ यरूशलेम को घेरे हुए हैं” (2)

    • “इसराएल पर शांति बनी रहे” (5)

चढ़ाई का गीत। 125  जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं,+वे सिय्योन पहाड़ की तरह हैं, जो हिलाया नहीं जा सकता,मगर सदा कायम रहता है।+   जैसे पहाड़ यरूशलेम को घेरे हुए हैं,+वैसे ही यहोवा अपने लोगों को घेरे रहेगा,+अब से लेकर हमेशा-हमेशा तक।   नेक लोगों के हिस्से की ज़मीन परदुष्टता का राजदंड राज नहीं करता रहेगा+ताकि नेक लोग बुराई की तरफ न फिरें।*+   हे यहोवा, भले लोगों काऔर सीधे-सच्चे मनवालों का भला कर।+   मगर जो सीधी राह से हटकर टेढ़ी राहों पर चलते हैं,उन्हें यहोवा गुनहगारों के साथ निकाल देगा।+ इसराएल पर शांति बनी रहे।

कई फुटनोट

या “अपने हाथ न बढ़ाएँ।”