भजन 29:1-11

  • यहोवा की दमदार आवाज़

    • पवित्र पोशाक पहने उपासना करो (2)

    • “गौरवशाली परमेश्‍वर गरज रहा है” (3)

    • वह अपने लोगों को ताकत देता है (11)

दाविद का सुरीला गीत। 29  हे शूरवीरों के बेटो, यहोवा का आदर करो,यहोवा का आदर करो क्योंकि वह महिमा और ताकत से भरपूर है।+   यहोवा का नाम जितनी महिमा का हकदार है उतनी महिमा उसे दो। पवित्र पोशाक पहने* यहोवा को दंडवत करो।*   यहोवा की आवाज़ बादलों* के ऊपर सुनायी दे रही है,गौरवशाली परमेश्‍वर गरज रहा है।+ यहोवा घने बादलों के ऊपर है।+   यहोवा की आवाज़ क्या ही दमदार है!+यहोवा की आवाज़ क्या ही लाजवाब है!   यहोवा की आवाज़ से देवदार टूटकर गिर जाते हैं,हाँ, यहोवा लबानोन के देवदारों के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।+   वह लबानोन* को एक बछड़े की तरहऔर सिरयोन+ को एक जंगली बैल की तरह कुदाता है।   यहोवा की आवाज़ के साथ आग के शोले भड़क उठते हैं,+   यहोवा की आवाज़ से वीराना काँप उठता है,+यहोवा कादेश के वीराने+ को कँपा देता है।   यहोवा की आवाज़ से गाभिन हिरनी दहल जाती है,उसका बच्चा निकल पड़ता है,जंगल-के-जंगल उजड़ जाते हैं।+ उसके मंदिर में सब कहते हैं, “परमेश्‍वर की महिमा हो!” 10  यहोवा जलप्रलय* के ऊपर विराजमान है,+यहोवा सदा राजा की हैसियत से विराजमान रहता है।+ 11  यहोवा अपने लोगों को ताकत देगा।+ यहोवा अपने लोगों को शांति की आशीष देगा।+

कई फुटनोट

या शायद, “उसकी पवित्रता के वैभव की वजह से।”
या “की उपासना करो।”
शा., “पानी।”
ज़ाहिर है, लबानोन पर्वतमाला।
या “आसमान में फैले महासागर।”