भजन 4:1-8

  • प्रार्थना जो परमेश्‍वर पर भरोसा दिखाती है

    • “गुस्से से भर जाओ, तो भी पाप मत करो” (4)

    • ‘मैं चैन से सोऊँगा’ (8)

दाविद का सुरीला गीत। निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत तारोंवाले बाजे बजाकर गाया जाए। 4  हे मेरे नेक परमेश्‍वर,+ जब मैं तुझे पुकारूँ तो मुझे जवाब दे। मुसीबतों से घिर जाऊँ तो मेरे लिए कोई रास्ता निकाल।* मुझ पर कृपा कर और मेरी प्रार्थना सुन।   हे लोगो, तुम कब तक मेरा आदर करने के बजाय अपमान करते रहोगे, बेकार की बातों से लगाव रखोगे, झूठ के पीछे भागते रहोगे? (सेला )   जान लो, यहोवा अपने वफादार जन का खास खयाल रखेगा,*जब मैं यहोवा को पुकारूँगा तो वह मेरी सुनेगा।   अगर तुम गुस्से से भर जाओ, तो भी पाप मत करो।+ बिस्तर पर लेटे मन-ही-मन सोचो और शांत रहो। (सेला )   नेकी के बलिदान चढ़ाओऔर यहोवा पर भरोसा रखो।+   बहुत-से हैं जो कहते हैं, “कौन हमें अच्छे दिन दिखाएगा?” हे यहोवा, अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका।+   तूने मेरे दिल को उनसे ज़्यादा खुशियाँ दी हैं,जिनके पास भरपूर फसल और नयी दाख-मदिरा है।   मैं बेफिक्र लेटूँगा, चैन से सोऊँगा,+क्योंकि हे यहोवा, सिर्फ तू ही मुझे महफूज़ रखता है।+

कई फुटनोट

शा., “जगह चौड़ी कर।”
या “का सम्मान करेगा; को खुद के लिए अलग रखेगा।”