भजन 67:1-7

  • धरती के कोने-कोने में रहनेवाले परमेश्‍वर का डर मानेंगे

    • उसकी राह के बारे में सब जानेंगे (2)

    • ‘सभी देशों के लोग उसकी तारीफ करें’ (3, 5)

    • “परमेश्‍वर हमें आशीष देगा” (6, 7)

एक सुरीला गीत। निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत तारोंवाले बाजे बजाकर गाया जाए। 67  परमेश्‍वर हम पर कृपा करेगा और हमें आशीष देगा,अपने मुख का प्रकाश हम पर चमकाएगा+ (सेला )   ताकि सारा जग तेरी राह के बारे में जाने,+तू जो उद्धार दिलाता है उसके बारे में सब राष्ट्र जानें।+   हे परमेश्‍वर, देश-देश के लोग तेरी तारीफ करें,सभी देशों के लोग तेरी तारीफ करें।   राष्ट्र आनंद मनाएँ और खुशी से जयजयकार करें,+क्योंकि तू बिना तरफदारी किए उनका न्याय करेगा।+ तू धरती के राष्ट्रों को राह दिखाएगा। (सेला )   हे परमेश्‍वर, देश-देश के लोग तेरी तारीफ करें,सभी देशों के लोग तेरी तारीफ करें।   धरती अपनी उपज देगी,+परमेश्‍वर, हमारा परमेश्‍वर हमें आशीष देगा।+   परमेश्‍वर हमें आशीष देगाऔर धरती के कोने-कोने में रहनेवाले उसका डर मानेंगे।*+

कई फुटनोट

या “आदर करेंगे।”