भजन 92:1-15

  • यहोवा सदा के लिए ऊँचा है

    • उसके महान काम और गहरे विचार (5)

    • ‘नेक जन पेड़ की तरह फलेगा-फूलेगा’ (12)

    • बुज़ुर्ग फलते-फूलते रहेंगे (14)

सब्त के दिन के लिए सुरीला गीत। 92  हे यहोवा, यह सही है कि तेरा शुक्रिया अदा किया जाए+हे परम-प्रधान, तेरे नाम की तारीफ में गीत गाए जाएँ,*   भोर को तेरे अटल प्यार का+और हर रात तेरी वफादारी का   दस तारोंवाले बाजे, इसराजऔर सुरमंडल की सुरीली धुन पर ऐलान किया जाए+   क्योंकि हे यहोवा, तूने अपने कामों से मुझे मगन किया है।तेरे हाथ के कामों के कारण मैं खुशी से जयजयकार करता हूँ।   हे यहोवा, तेरे काम कितने महान हैं!+ तेरे विचार कितने गहरे हैं!+   कोई भी निर्बुद्धि उन्हें नहीं जान सकता,कोई भी मूर्ख यह बात नहीं समझ सकता:+   जब दुष्ट जंगली पौधों* की तरह बढ़ते हैंऔर सभी गुनहगार फलते-फूलते हैं,तो यह इसलिए होता है कि वे हमेशा के लिए मिटा दिए जाएँ।+   मगर हे यहोवा, तू सदा के लिए ऊँचा है।   हे यहोवा, तू अपने दुश्‍मनों की हार देख,देख कि वे कैसे नाश हो जाएँगे,सभी गुनहगार तितर-बितर हो जाएँगे।+ 10  मगर तू मेरा बल बढ़ाकर मुझे जंगली बैल जैसा ताकतवर बनाएगा,*मैं अपनी त्वचा पर ताज़ा तेल मलकर उसे नमी दूँगा।+ 11  मेरी आँखें मेरे दुश्‍मनों की हार देखेंगी,+मेरे कान उन दुष्टों के गिरने की खबर सुनेंगे जो मुझ पर हमला करते हैं। 12  मगर नेक जन खजूर के पेड़ की तरह फलेगा-फूलेगाऔर लबानोन के देवदार की तरह खूब बढ़ेगा।+ 13  वे यहोवा के भवन में लगाए गए हैं,वे हमारे परमेश्‍वर के आँगनों+ में फलते-फूलते हैं। 14  ढलती उम्र में* भी वे फलेंगे-फूलेंगे,+जोशीले और ताज़ादम बने रहेंगे,+ 15  यह ऐलान करते रहेंगे कि यहोवा सीधा-सच्चा है। वह मेरी चट्टान है+ जिसमें कोई बुराई नहीं।

कई फुटनोट

या “संगीत बजाया जाए।”
या “घास।”
शा., “तू मेरे सींग को जंगली बैल के सींग की तरह ऊँचा करेगा।”
या “बाल पक जाने पर।”