भजन 98:1-9

  • यहोवा, उद्धारकर्ता और सच्चा न्यायी

    • वह जो उद्धार दिलाता है, वह जग ज़ाहिर हुआ (2, 3)

एक सुरीला गीत। 98  यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+क्योंकि उसने आश्‍चर्य के काम किए हैं।+ उसके दाएँ हाथ ने, उसके पवित्र बाज़ू ने उद्धार दिलाया है।*+   यहोवा ने दिखाया है कि वह कैसे उद्धार करता है,+उसने राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी साबित की है।+   उसने अपना यह वादा याद रखा हैकि वह इसराएल के घराने से प्यार* करेगा,उसका विश्‍वासयोग्य बना रहेगा।+ हमारा परमेश्‍वर जो उद्धार दिलाता है, उसे* पूरी धरती ने देखा है।+   सारी धरती के लोगो, यहोवा के लिए जीत के नारे लगाओ। खुशी से भर जाओ, जयजयकार करो, तारीफ के गीत गाओ।*+   सुरमंडल बजाकर यहोवा की तारीफ में गीत गाओ,*सुरमंडल बजाकर, सुरीले गीत गाकर उसकी तारीफ करो।   तुरहियाँ और नरसिंगा फूँको,+राजा यहोवा के सामने जीत के नारे लगाओ।   समुंदर और उसमें जो भी है, खुशी से गरजें,धरती* और उस पर रहनेवाले खुशी से जयजयकार करें।   नदियाँ ताली बजाएँ। पहाड़ मिलकर खुशी से जयजयकार करें,+   यहोवा के सामने जयजयकार करें,क्योंकि वह धरती का न्याय करने आ रहा है।* वह सारे जगत* का न्याय नेकी से करेगा,+बिना तरफदारी किए देश-देश के लोगों का न्याय करेगा।+

कई फुटनोट

या “उसे जीत दिलायी है।”
या “हमारे परमेश्‍वर की जीत को।”
या “अटल प्यार।”
या “संगीत बजाओ।”
या “संगीत बजाओ।”
या “उपजाऊ ज़मीन।”
या “आ गया है।”
या “उपजाऊ ज़मीन।”