मरकुस के मुताबिक खुशखबरी 16:1-8

  • यीशु ज़िंदा हो गया (1-8)

16  जब सब्त का दिन+ बीत गया, तो मरियम मगदलीनी, याकूब की माँ मरियम+ और सलोमी ने खुशबूदार मसाले खरीदे ताकि आकर यीशु के शरीर पर लगाएँ।+  वे हफ्ते के पहले दिन सुबह-सुबह, जब सूरज निकला ही था, कब्र* पर आयीं।+  वे आपस में कह रही थीं, “कौन हमारे लिए कब्र के मुँह से पत्थर हटाएगा?”  मगर जब उन्होंने नज़र उठाकर देखा, तो पत्थर पहले से ही दूर लुढ़का हुआ था, इसके बावजूद कि वह बहुत बड़ा था।+  जब वे कब्र के अंदर गयीं, तो उन्होंने देखा कि एक नौजवान सफेद चोगा पहने दायीं तरफ बैठा है और वे हैरान रह गयीं।  उसने उनसे कहा, “हैरान मत हो।+ तुम यीशु नासरी को ढूँढ़ रही हो न, जिसे काठ पर लटकाकर मार डाला गया था? उसे ज़िंदा कर दिया गया है+ और वह यहाँ नहीं है। यह जगह देखो जहाँ उसे रखा गया था।+  जाओ और जाकर पतरस और बाकी चेलों से कहो, ‘वह तुमसे पहले गलील जाएगा।+ वहाँ तुम उसे देखोगे, ठीक जैसा उसने तुमसे कहा था।’”+  इसलिए जब वे बाहर निकलीं तो वे कब्र से भागीं। वे थर-थर काँप रही थीं और इस कदर हैरान थीं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया क्योंकि वे बहुत डरी हुई थीं।*+

कई फुटनोट

या “स्मारक कब्र।”
सबसे पुरानी भरोसेमंद हस्तलिपियों के मुताबिक मरकुस की किताब आय. 8 पर खत्म हो जाती है। अति. क3 देखें।