यहोशू 12:1-24

  • यरदन के पूरब में राजाओं की हार (1-6)

  • यरदन के पश्‍चिम में राजाओं की हार (7-24)

12  इसराएलियों ने यरदन के पूरब में अरनोन घाटी+ से लेकर ऊपर हेरमोन पहाड़+ तक और पूरब में फैले पूरे अराबा को अपने अधिकार में कर लिया। उन्होंने उस देश के जिन राजाओं को हराया उनमें से एक था,+  एमोरियों का राजा सीहोन+ जो हेशबोन में रहता था। वह अरोएर+ से राज करता था जो अरनोन घाटी+ के किनारे बसा था। अरनोन घाटी के बीच से लेकर यब्बोक घाटी तक का पूरा इलाका और गिलाद का आधा भाग उसके राज में आता था। यब्बोक घाटी अम्मोनियों के इलाके की भी सरहद थी।  वह पूरब में अराबा के इलाके पर भी राज करता था, जो किन्‍नेरेत झील*+ से लेकर अराबा के सागर यानी लवण सागर* तक फैला था और पूरब में बेत-यशिमोत और दक्षिण में पिसगा की ढलानों के नीचे तक था।+  इसराएलियों ने जिस दूसरे राजा के इलाके पर अधिकार किया, वह था बाशान का राजा ओग।+ वह बचे हुए रपाई लोगों में से था+ और अश्‍तारोत और एदरेई में रहता था।  उसका राज हेरमोन पहाड़ के इलाके, सलका और पूरे बाशान+ तक फैला था, जहाँ से गशूरियों और माकातियों+ का इलाका शुरू होता था। वह हेशबोन के राजा सीहोन+ के इलाके की सीमा तक, गिलाद के आधे भाग पर भी राज करता था।  इन राजाओं को यहोवा के सेवक मूसा और इसराएलियों ने हराया था,+ जिसके बाद यहोवा के सेवक मूसा ने उनका इलाका रूबेनियों और गादियों को और मनश्‍शे के आधे गोत्र को दे दिया।+  यहोशू और इसराएलियों ने यरदन के पश्‍चिम में रहनेवाले राजाओं को हराया और इसके बाद यहोशू ने उनका पूरा इलाका इसराएल के गोत्रों में बाँट दिया, हर गोत्र को अपना-अपना हिस्सा दिया गया।+ यह इलाका लबानोन+ घाटी में बालगाद+ से लेकर सेईर+ के पास हालाक पहाड़+ तक फैला था।  इसमें पहाड़ी प्रदेश, शफेलाह, अराबा, ढलानें, वीराना और नेगेब आता था,+ जिनमें हित्ती, एमोरी,+ कनानी, परिज्जी, हिव्वी और यबूसी रहते थे।+ जिन राजाओं को हराया गया वे थे:   यरीहो का राजा;+बेतेल के पास ऐ का राजा;+ 10  यरूशलेम का राजा;हेब्रोन का राजा;+ 11  यरमूत का राजा;लाकीश का राजा; 12  एगलोन का राजा;गेजेर का राजा;+ 13  दबीर+ का राजा;गदेर का राजा; 14  होरमा का राजा;अराद का राजा; 15  लिब्ना+ का राजा;अदुल्लाम का राजा; 16  मक्केदा का राजा;+बेतेल+ का राजा; 17  तप्पूह का राजा;हेपेर का राजा; 18  अपेक का राजा;लश्‍शारोन का राजा; 19  मादोन का राजा;हासोर का राजा;+ 20  शिमरोन-मरोन का राजा;अक्षाप का राजा; 21  तानाक का राजा;मगिद्दो का राजा; 22  केदेश का राजा;करमेल में योकनाम+ का राजा; 23  दोर की पहाड़ियों पर दोर का राजा;+गिलगाल में गोयीम का राजा 24  और तिरसा का राजा। कुल मिलाकर 31 राजा।

कई फुटनोट

यानी मृत सागर।
यानी गन्‍नेसरत झील या गलील झील।