प्रकाशन कैसे दें
ईश्वर इस धरती के हालात कैसे बदलेगा? (T-36 ट्रैक्ट)
सवाल कीजिए: क्या आपने कभी शास्त्र में यह बात पढ़ी है कि दुनिया के हालात इतने खराब हो जाएँगे?
आयत पढ़िए: मत्ती 24:7
कहिए: इस परचे में बताया गया है कि भविष्य में इस दुनिया के हालात कैसे सुधारे जाएँगे।
सच्चाई सिखाइए
सच्चाई: इंसान की मौत होने पर उसका जीवन पूरी तरह खत्म हो जाता है। उसके मरने के बाद हमें उससे डरने की कोई ज़रूरत नहीं। यीशु ने मौत की तुलना नींद से की। उसने जैसे लाजर नाम के व्यक्ति को ज़िंदा किया, वैसे ही वह हमारे अपनों को ज़िंदा करेगा ताकि वे धरती पर दोबारा जीएँ।—अय 14:14.
सभाओं का निमंत्रण पत्र
कहिए: [अगर व्यक्ति को बाइबल के संदेश में दिलचस्पी है, तो कुछ ऐसा कहिए:] हम आपको एक मुफ्त कार्यक्रम में बुलाना चाहते हैं, जो यहोवा के साक्षियों के राज-घर में होगा। वहाँ शास्त्र पर आधारित एक भाषण दिया जाएगा। [सभाओं का निमंत्रण पत्र देने के बाद रविवार की सभा का वक्त और जगह बताइए और फिर जन भाषण का विषय बताइए।]
सवाल कीजिए: क्या आप कभी यहोवा के साक्षियों के राज-घर गए हैं? [हो सके तो राज-घरों में क्या होता है? नाम का वीडियो दिखाइए।]
आप इन्हें कैसे देंगे
प्रकाशन देने के जो तरीके ऊपर बताए गए हैं, उनको ध्यान में रखकर सोचिए कि आप अपने तरीके से प्रकाशन कैसे देंगे।