10-16 अक्टूबर
नीतिवचन 7-11
गीत 32 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘तेरा मन न फिरे’: (10 मि.)
नीत 7:6-12—जिन्हें अच्छे-बुरे की समझ नहीं होती, वे शैतान के फँदे में फँस जाते हैं (प्र00 11/15 पेज 29-30)
नीत 7:13-23—गलत फैसले करने का अंजाम बहुत भयानक होता है (प्र00 11/15 पेज 30-31)
नीत 7:4, 5, 24-27—बुद्धि और समझ से काम लेने से हमारी हिफाज़त होती है (प्र00 11/15 पेज 29, 31)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
नीत 9:7-9—सलाह मिलने पर हमारा जो रवैया होता है, उससे हमारे बारे में क्या पता चलता है? (प्र01 5/15 पेज 29-30)
नीत 10:22—आज हमें यहोवा से कौन-सी आशीषें मिलती हैं? (प्र06 5/15 पेज 26-30 पै 3-16)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) नीत 8:22–9:6
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-36—व्यक्ति को रविवार की सभा के लिए बुलाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-36—व्यक्ति को रविवार की सभा के लिए बुलाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 176 पै 5-6—विद्यार्थी को सभाओं के लिए बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 52
नौजवान क्या कहते हैं?—मोबाइल फोन (नीत 10:19): (15 मि.) चर्चा। नौजवान क्या कहते हैं—मोबाइल फोन नाम का वीडियो दिखाइए। फिर jw.org पर इसके साथ दिए लेख “मुझे मैसेज करने के बारे में क्या पता होना चाहिए?” पर चर्चा कीजिए। उसमें दिए उपशीर्षक “मैसेज करने के बारे में सुझाव” में दिए मुद्दों पर ज़ोर दीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 9 पै 1-7
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 152 और प्रार्थना
ध्यान रखिए: गीत की धुन एक बार बजाने के बाद मंडली में हाज़िर लोगों से नया गीत गाने के लिए कहिए।