इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | नीतिवचन 7-11

‘तेरा मन न फिरे’

‘तेरा मन न फिरे’

यहोवा के स्तर मानने से हम बुरी बातों से बचे रहते हैं। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब हम इन्हें हमेशा अपने मन में रखें और इन पर चलें। (नीत 7:3) जब यहोवा का एक सेवक अपना मन इन बातों से हटा लेता है, तो वह शैतान की चालों में फँस जाता है। नीतिवचन अध्याय 7 में एक जवान व्यक्‍ति का ज़िक्र किया गया है, जिसने अपने दिल को काबू में नहीं रखा, जिस वजह से उसके दिल ने उसे धोखा दिया। हम उससे कौन-से सबक सीख सकते हैं?

  • देखना

    7:10

  • छूना

    7:13

  • स्वाद लेना

    7:14

  • सूँघना

    7:17

  • सुनना

    7:21

  • शैतान हमें गलत कामों में फँसाकर यहोवा से दूर ले जाने के लिए ऐसे तरीके अपनाता है, जो हमारी पाँचों इंद्रियों को अच्छे लगते हैं

  • अगर हम बुद्धि और समझ से काम लें, तो हम गलत कामों से होनेवाले बुरे अंजामों को पहले से ही भाँप लेंगे और वे काम नहीं करेंगे, जिनसे यहोवा के साथ हमारा रिश्ता टूट सकता है