इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

17-23 अक्टूबर

नीतिवचन 12-16

17-23 अक्टूबर
  • गीत 11 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • बुद्धि का मोल सोने से बढ़कर है”: (10 मि.)

    • नीत 16:16, 17—बुद्धिमान व्यक्‍ति परमेश्वर के वचन का अध्ययन करता है और सीखी बातों पर अमल करता है (प्र07 7/15 पेज 8, अँग्रेज़ी)

    • नीत 16:18, 19—बुद्धिमान व्यक्‍ति घमंड नहीं करता (प्र07 7/15 पेज 8-9, अँग्रेज़ी)

    • नीत 16:20-24—बुद्धिमान व्यक्‍ति अपनी बोली से दूसरों का भला करता है (प्र07 7/15 पेज 9-10, अँग्रेज़ी)

  • ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • नीत 15:15—हम ज़िंदगी में खुशी कैसे पा सकते हैं? (सज 11/13 पेज 16, अँग्रेज़ी)

    • नीत 16:4—यहोवा ने किस मायने में दुष्ट को अपने ‘उद्देश्य’ के लिए रखा है? (प्र07 5/15 पेज 18-19, अँग्रेज़ी)

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्‍त ध्यान में रख सकता हूँ?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) नीत 15:18–16:6

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) यूह 11:11-14—सच्चाई सिखाइए। व्यक्‍ति को रविवार की सभा के लिए बुलाइए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) उत 3:1-6; रोम 5:12—सच्चाई सिखाइए। व्यक्‍ति को रविवार की सभा के लिए बुलाइए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 191 पै 18-19—विद्यार्थी को सभाओं के लिए बुलाइए।

जीएँ मसीहियों की तरह