जीएँ मसीहियों की तरह
अच्छे जवाब कैसे दे सकते हैं?
जब हम अच्छे जवाब देते हैं, तो मंडली में सभी का हौसला बढ़ता है। (रोम 14:19) इसके अलावा हमें खुद भी फायदा होता है। (नीत 15:23, 28) इन बातों को ध्यान में रखकर हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम हर सभा में कम-से-कम एक जवाब तो ज़रूर दें। लेकिन हर बार यह मुमकिन नहीं कि जब आप हाथ खड़ा करें, तो आपसे ही पूछा जाए इसलिए आप कई जवाब तैयार कीजिए।
एक अच्छा जवाब वह होता है, . . .
-
जो साफ-साफ, आसान और कम शब्दों में दिया जाए। यह 30 सेकेंड या उससे भी कम समय में दिया जा सकता है
-
जो अपने शब्दों में दिया जाए। फिर वह जवाब और भी बढ़िया लगता है
-
जिसमें पहले दिए गए जवाब न दोहराए गए हों
अगर आपको किसी सवाल का जवाब पहले देने का मौका मिलता है, तो . . .
-
उसका सीधा और आसान जवाब दीजिए
अगर सवाल का जवाब आ गया है, तो . . .
-
पैराग्राफ में दी किसी आयत के बारे में बताइए कि वह विषय से कैसे जुड़ी है
-
बताइए कि इस बात का हमारी ज़िंदगी से क्या नाता है
-
समझाइए कि इसमें दी जानकारी पर हम कैसे अमल कर सकते हैं
-
कम शब्दों में कोई अनुभव बताइए जो लेख के खास मुद्दे से जुड़ा हो