बुद्धि का मोल सोने से बढ़कर है
परमेश्वर की तरफ से मिलनेवाली बुद्धि हमारे लिए इतनी कीमती क्यों है? क्योंकि यह एक इंसान को बुद्धिमान बनाती है और वह बुरे रास्ते पर नहीं जाता, जिससे उसका जीवन बचता है। इससे उसका स्वभाव, उसकी बोली और उसके काम भी अच्छे हो जाते हैं।
बुद्धिमान व्यक्ति घमंडी नहीं होता
-
बुद्धिमान व्यक्ति यह बात अच्छी तरह समझता है कि बुद्धि यहोवा की तरफ से ही मिलती है
-
जो ज़िंदगी में कामयाब होते हैं या जिन्हें ज़्यादा ज़िम्मेदारी मिलती है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे घमंड से न फूल जाएँ
बुद्धिमान व्यक्ति अच्छी बोली बोलता है
-
बुद्धिमान व्यक्ति समझदारी दिखाते हुए दूसरों में अच्छाई ढूँढ़ता है और उनकी तारीफ करता है
-
बुद्धिमान व्यक्ति की बातें मानना आसान होता है क्योंकि वे शहद की तरह मीठी होती हैं और सुनने में कठोर नहीं लगतीं