3-9 अक्टूबर
नीतिवचन 1-6
गीत 37 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना”: (10 मि.)
[नीतिवचन की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
नीत 3:1-4—अटल प्यार कीजिए और वफादार बने रहिए (प्र00 1/15 पेज 23-24)
नीत 3:5-8—यहोवा पर पूरी तरह भरोसा करना सीखिए (प्र00 1/15 पेज 24)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
नीत 1:7—किस मायने में यहोवा का भय मानना “ज्ञान का आदि” यानी शुरूआत है? (प्र06 10/1 पेज 3 पै 5; इंसाइट-2 पेज 180)
नीत 6:1-5—अगर हम कारोबार के सिलसिले में कोई वादा करके फँस जाते हैं, तो हमें क्या करना चाहिए? (प्र00 9/15 पेज 25-26)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) नीत 6:20-35
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। हर वीडियो दिखाने के बाद उसमें बतायी गयीं कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। प्रचारकों से कहिए कि इस महीने पूरी दुनिया में लोगों को रविवार की सभाओं में बुलाया जा रहा है और वे भी अपने इलाके में सभी को बुलाएँ।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 16
मंडली की ज़रूरतें: (8 मि.)
जो हमारी सभाओं में आते हैं, उनका भला कीजिए (नीत 3:27): (7 मि.) चर्चा। राज-घरों में क्या होता है? नाम का वीडियो दिखाइए। भाई-बहनों से पूछिए कि वे न सिर्फ अक्टूबर के महीने में बल्कि हमेशा राज-घर में प्यार-भरा माहौल बनाए रखने के लिए क्या कर सकते हैं।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 8 पै 17-24 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 12 और प्रार्थना