19-25 अक्टूबर
निर्गमन 35-36
गीत 92 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा अपने सेवकों को काबिल बनाता है”: (10 मि.)
निर्ग 35:25, 26—जब लोगों ने खुशी-खुशी दान किया, तो यहोवा ने उन्हें आशीष दी (प्र14 12/15 पेज 4 पै 4)
निर्ग 35:30-35—यहोवा ने बसलेल और ओहोलीआब को ‘हर तरह के काम’ में कुशल बनाया (प्र11 12/15 पेज 19 पै 6)
निर्ग 36:1, 2—वे चाहते थे कि उनके काम का श्रेय यहोवा को दिया जाए (प्र11 12/15 पेज 19 पै 7)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 35:1-3—सब्त के नियम से हम क्या सीखते हैं? (प्र05 5/15 पेज 23 पै 14)
निर्ग 35:21—इसराएलियों ने जिस तरह दिल खोलकर दान किया, उससे हम क्या सीखते हैं? (प्र00 11/1 पेज 29 पै 2)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 35:1-24 (जी-जान गुण 11)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 11)
वापसी भेंट: (4 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर व्यक्ति को हमारी वेबसाइट के बारे में बताइए और jw.org संपर्क कार्ड दीजिए। (जी-जान गुण 4)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) सिखाती है पेज 26 पै 18-20 (जी-जान गुण 19)
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रकाशन-समिति की रिपोर्ट—2018: (15 मि.) वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए: संगठन ने छपाई के काम में क्या-क्या फेरबदल किए और क्यों? छपाई का काम कम करने से क्या फायदा हुआ है? बाइबल और उस पर आधारित प्रकाशन तैयार करने में अनुवाद काम क्यों बहुत ज़रूरी है? इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशन और वीडियो तैयार करने के क्या अच्छे नतीजे निकले हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि. या कम) परिवार खुश रह सकता है भाग 6
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 141 और प्रार्थना