इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 37-38

पवित्र डेरे में वेदियों की भूमिका

पवित्र डेरे में वेदियों की भूमिका

37:25, 29; 38:1

पवित्र डेरे की वेदियों को ठीक उसी तरह बनाया गया था, जैसा यहोवा ने बताया था। परमेश्‍वर की उपासना में उनकी खास भूमिका थी।

  • जब मसालों के उम्दा मिश्रण से तैयार किया गया धूप जलाया जाता था, तो वह यहोवा को भाता था। उसी तरह जब यहोवा के सेवक उससे प्रार्थना करते हैं, तो यहोवा का दिल खुश होता है

  • यहोवा होम-बलि की वेदी पर चढ़ायी गयी बलियाँ कबूल करता था। यह वेदी परमेश्‍वर की “मरज़ी” को दर्शाती थी यानी इस बात को कि यहोवा अपने इकलौते बेटे का बलिदान कबूल करता। यह वेदी पवित्र-स्थान के द्वार के सामने रखी जाती थी, यानी जब कोई बलिदान चढ़ाने आता, तो उसे सबसे पहले यही नज़र आती। इससे हम सीखते हैं कि अगर हम परमेश्‍वर की मंज़ूरी चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें यीशु के फिरौती बलिदान पर विश्‍वास करना होगा।​—इब्र 10:5-10; यूह 3:16-18

मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ, ताकि मेरी प्रार्थना तैयार किए हुए धूप जैसी हो?​—भज 141:2