मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका अगस्त 2016
प्रकाशन कैसे दें
T-35 ट्रैक्ट और परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर देने के तरीके। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप इन्हें कैसे देना चाहेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
परमप्रधान के छाए हुए स्थान में रहिए
यहोवा का ‘छाया हुआ स्थान’ क्या है और इससे हमारी हिफाज़त कैसे होती है? (भजन 91)
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—बाइबल विद्यार्थी को समर्पण करने और बपतिस्मा लेने में मदद कीजिए
ये लक्ष्य इतने मायने क्यों रखते हैं? आप अपने विद्यार्थी को ये लक्ष्य पाने में कैसे मदद कर सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
बुज़ुर्ग ढलती उम्र में भी फल-फूल सकते हैं
भजन 92 की आयतों में बताया गया है कि बुज़ुर्ग ढलती उम्र में भी परमेश्वर की सेवा में बहुत कुछ कर सकते हैं।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा को याद रहता है कि हम मिट्टी ही हैं
भजन 103 में दाविद ने कुछ उदाहरण देकर बताया कि यहोवा कितना रहमदिल है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा का धन्यवाद करो”
भजन 106 में दी आयतों से हम अपने दिल में यहोवा के लिए कदरदानी पैदा करना और उसके एहसानमंद रहना सीखते हैं।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा के उपकारों का बदला मैं कैसे चुकाऊँ?
भजन का लिखनेवाला यहोवा के लिए एहसानमंदी कैसे ज़ाहिर करना चाहता था? (भजन 116)
जीएँ मसीहियों की तरह
सच्चाई सिखाइए
प्रकाशन देने के इस नए तरीके से लोगों को बाइबल की एक सच्चाई के बारे में बताइए।