इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—बाइबल विद्यार्थी को समर्पण करने और बपतिस्मा लेने में मदद कीजिए

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—बाइबल विद्यार्थी को समर्पण करने और बपतिस्मा लेने में मदद कीजिए

यह क्यों ज़रूरी है: यहोवा की मंज़ूरी पाने के लिए बाइबल विद्यार्थी को अपनी ज़िंदगी यहोवा को समर्पित करनी होगी और बपतिस्मा लेना होगा। (1पत 3:21) जो अपने समर्पण के मुताबिक जीते हैं, उनका परमेश्वर के साथ रिश्ता मज़बूत रहता है। (भज 91:1, 2) एक मसीही किसी इंसान को, अपने काम को या फिर किसी संगठन को अपनी ज़िंदगी समर्पित नहीं करता, बल्कि यहोवा को करता है इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि वह अपने दिल में परमेश्वर के लिए प्यार और कदरदानी बढ़ाए।—रोम 14:7, 8.

कैसे कर सकते हैं:

  • अध्ययन के दौरान चर्चा कीजिए कि यह जानकारी यहोवा के बारे में क्या बताती है। रोज़ बाइबल पढ़ने और यहोवा से “लगातार” प्रार्थना करने की अहमियत के बारे में समझाइए।—1थि 5:17; याकू 4:8

  • अपने विद्यार्थी को समर्पण करने और बपतिस्मा लेने का लक्ष्य रखने का बढ़ावा दीजिए। अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए उसे सभा में जवाब देने, पड़ोसियों को या साथ काम करनेवालों को गवाही देने जैसे छोटे-छोटे लक्ष्य रखने के लिए कहिए। लेकिन यह याद रखिए कि यहोवा किसी से भी अपनी सेवा ज़बरदस्ती नहीं करवाना चाहता। समर्पण करने का फैसला हरेक को खुद करना है।—व्य 30:19, 20

  • अपने विद्यार्थी को उभारिए कि वह यहोवा को खुश करने के लिए और बपतिस्मा लेने के लिए अपनी ज़िंदगी में ज़रूरी बदलाव करे। (नीत 27:11) हो सकता है कि कुछ आदतें या गुण एक विद्यार्थी में गहराई तक समाए हुए हों, इसलिए उसे अपनी पुरानी शख्सियत बदलकर नयी शख्सियत के मुताबिक जीने में बार-बार आपकी मदद चाहिए होगी। (इफ 4:22-24) उसे प्रहरीदुर्ग की शृंखला “पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी” के लेख पढ़ने के लिए दीजिए

  • उसे बताइए कि यहोवा की सेवा करने से आपको किस तरह खुशी मिलती है।—यश 48:17, 18