22-28 अगस्त
भजन 106-109
गीत 2 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा का धन्यवाद करो”: (10 मि.)
भज 106:1-3—हमें यहोवा का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि वह इसका हकदार है (प्र15 1/15 पेज 8 पै 1; प्र02 6/1 पेज 18 पै 19)
भज 106:7-14, 19-25, 35-39—इसराएली एहसान-फरामोश बन गए और उन्होंने यहोवा से विश्वासघात किया (प्र15 1/15 पेज 8-9 पै 2-3; प्र01 6/15 पेज 13 पै 1-3)
भज 106:4, 5, 48—हमारे पास यहोवा का धन्यवाद करने की कई वजह हैं (प्र11 10/15 पेज 5 पै 7; प्र03 12/1 पेज 15-16 पै 3-6)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 109:8—क्या परमेश्वर ने भविष्यवाणी पूरी करने के लिए पहले से यह तय किया था कि यहूदा यीशु से विश्वासघात करेगा? (प्र00 12/15 पेज 24 पै 20; इंसाइट-1 पेज 857-858)
भज 109:31—किस मायने में यहोवा गरीब की “दाहिनी ओर खड़ा” रहता है? (प्र06 9/1 पेज 19 पै 6)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 106:1-22
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) जीवित रहिए पेज 6—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) जीवित रहिए पेज 7—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 178-179 पै 14-16—विद्यार्थी को समझाइए कि वह यह जानकारी कैसे लागू कर सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 40
यहोवा हमारी ज़रूरतें पूरी करेगा (भज 107:9): (15 मि.) चर्चा। पहले यहोवा हमारी ज़रूरतें पूरी करेगा नाम का वीडियो दिखाइए। (tv.pr418.com पर जाइए और मनचाहे वीडियो > परिवार के लिए में देखिए।) भाई-बहनों से पूछिए कि उन्होंने इस वीडियो से क्या सीखा।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 6 पै 16-21 और “मनन के लिए सवाल” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 23 और प्रार्थना