8-14 अगस्त
भजन 92-101
गीत 28 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“बुज़ुर्ग ढलती उम्र में भी फल-फूल सकते हैं”: (10 मि.)
भज 92:12—नेक जन फलेंगे-फूलेंगे (प्र07 10/1 पेज 32; प्र06 8/1 पेज 6 पै 2)
भज 92:13, 14—खराब सेहत के बावजूद बुज़ुर्ग भाई-बहन फलते-फूलते रह सकते हैं (प्र14 1/15 पेज 26 पै 17; प्र04 5/15 पेज 12 पै 9-10)
भज 92:15—बुज़ुर्ग मसीही अपनी ज़िंदगी के अनुभव बताकर भाई-बहनों का हौसला बढ़ा सकते हैं (प्र04 5/15 पेज 12-14 पै 13-18)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 99:6, 7—मूसा, हारून और शमूएल किस तरह हमारे लिए अच्छी मिसाल हैं? (प्र15 7/15 पेज 8 पै 5)
भज 101:2—अपने घर में भी “मन की खराई” से चलने का क्या मतलब है? (प्र05 11/1 पेज 24 पै 14)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 95:1–96:13
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-35 पेज 1—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-35 पेज 1—अगली मुलाकात के लिए नींव डालिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 161-162 पै 18-19—विद्यार्थी को समझाइए कि वह यह जानकारी कैसे लागू कर सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 4
बुज़ुर्ग भाई-बहनो, आप दूसरों का हौसला बढ़ा सकते हैं (भज 92:12-15): (15 मि.) चर्चा। बुज़ुर्ग भाई-बहनो, आप दूसरों का हौसला बढ़ा सकते हैं नाम का वीडियो दिखाइए। (tv.pr418.com पर जाइए और मनचाहे वीडियो > बाइबल में देखिए।) भाई-बहनों से पूछिए कि उन्होंने इस वीडियो से क्या सीखा। बुज़ुर्ग मसीहियों से कहिए कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी से जो सीखा है, वे बातें और अपने अनुभव जवान भाई-बहनों को बताएँ। साथ ही, जवान भाई-बहनों से कहिए कि अगर उन्हें अपनी ज़िंदगी से जुड़े कोई अहम फैसले लेने हैं, तो उनके लिए बुज़ुर्गों से सलाह लेना फायदेमंद होगा।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 6 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 13 और प्रार्थना